Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. दिल को कमजोर होने से है बचाना तो खाने में सही तेल का करें चुनाव, जानें Helthy Heart के लिए कौन-सा कुकिंग ऑइल है बेहतर?

दिल को कमजोर होने से है बचाना तो खाने में सही तेल का करें चुनाव, जानें Helthy Heart के लिए कौन-सा कुकिंग ऑइल है बेहतर?

स्वस्थ हृदय के लिए, खाना पकाने में उपयोग होने वाले तेल का चयन बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे में जानते हैं हेल्दी हार्ट के लिए कौन सा कुकिंग ऑइल बेहतर है?

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : May 14, 2025 21:26 IST, Updated : May 14, 2025 21:26 IST
दिल के लिए सबसे अच्छा खाना पकाने का तेल,
Image Source : SOCIAL दिल के लिए सबसे अच्छा खाना पकाने का तेल

इन दिनों युवा भी तेजी से दिल से जुड़ी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में हेल्दी हार्ट के लिए जीवनशैली बेहतर करनी होगी। संतुलित आहार के साथ हार्ट के लिए कौन सा कुकिंग ऑइल बेहतर है आपके लिए यह जानना भी ज़रूरी है। आपकी डाइट चाहे कितनी ही अच्छी क्यों न हो अगर वह खाना रिफाइंड तेल में बना है तो इससे शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल तेजी से बढ़ता है जो आपके दिल के लिए घातक है। स्वस्थ हृदय के लिए, खाना पकाने में उपयोग होने वाले तेल का चयन बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे में जानते हैं हेल्दी हार्ट के लिए कौन सा कुकिंग ऑइल बेहतर है? 

हेल्दी हार्ट के लिए बेहतर कुकिंग ऑइल:

  • जैतून का तेल (Olive Oil): जैतून का तेल दिल के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें मोनोअनसैचुरेटेड वसा भरपूर मात्रा में होती है, जो बैड कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाने में मदद करता है। यह सूजन को कम करने और रक्त वाहिकाओं को ठीक करने में भी मदद करता है, जिससे हृदय रोग का खतरा कम होता है। 

  • सूरजमुखी का तेल (Sunflower Oil): सूरजमुखी का तेल हृदय के लिए स्वस्थ तेल माना जाता है क्योंकि इसमें मोनोअनसैचुरेटेड और पॉलीअनसैचुरेटेड फैट होते हैं, जो हृदय रोग के जोखिम को कम करने में मदद कर सकते हैं।यह खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाने में भी मदद करता है।

  • राइस ब्रान ऑयल (Rice Bran Oil): राइस ब्रान ऑयल में सूजनरोधी गुण होते हैं जो हृदय की रक्षा करने में मदद कर सकते हैं। इसमें पॉलीअनसैचुरेटेड फैट और मोनोअनसैचुरेटेड फैट का अच्छा संतुलन होता है।

  • अलसी का तेल (Flaxseed Oil): अलसी के तेल में अल्फा-लिनोलेनिक एसिड (ALA) की मात्रा अधिक होती है, जो ट्राइग्लिसराइड्स को कम करने और एचडीएल (अच्छे कोलेस्ट्रॉल) के स्तर को बेहतर बनाने में भी मदद कर सकता है। 

  • एवोकैडो तेल (Avocado oil): एवोकैडो ऑइल ने में ओलिक एसिड की मात्रा अधिक होती है, जो हृदय के लिए अनुकूल मोनोअनसैचुरेटेड वसा है। ये खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने और इंसुलिन संवेदनशीलता को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। 

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement