Saturday, July 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. क्या सुबह खाली पेट ग्रीन टी पीना चाहिए? जानें इस ड्रिंक को पीने का सही समय

क्या सुबह खाली पेट ग्रीन टी पीना चाहिए? जानें इस ड्रिंक को पीने का सही समय

खाली पेट ग्रीन टी पीने को लेकर विशेषज्ञों की राय अलग-अलग है, लेकिन ज्यादातर विशेषज्ञ खाली पेट ग्रीन टी पीने से बचने की सलाह देते हैं।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jul 05, 2025 7:30 IST, Updated : Jul 05, 2025 8:03 IST
ग्रीन टी
Image Source : AI ग्रीन टी

ग्रीन टी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर यह ड्रिंक वेट लॉस में बेहद कारगर है। ऐसे में कुछ लोग सुबह की शुरुआत ही ग्रीन टी से करते हैं। लेकिन क्या ऐसा करना सेहत के लिए फायदेमंद है? तो हम बता दें नहीं, खाली पेट ग्रीन टी पीने को लेकर विशेषज्ञों की राय अलग-अलग है, लेकिन ज्यादातर विशेषज्ञ खाली पेट ग्रीन टी पीने से बचने की सलाह देते हैं।

खाली पेट ग्रीन टी पीने से क्यों बचना चाहिए?

ग्रीन टी में टैनिन और पॉलीफेनोल्स होते हैं, जो खाली पेट पीने पर पेट में एसिड का उत्पादन बढ़ा सकते हैं। इससे एसिडिटी, पेट में जलन, अपच या मतली जैसी समस्याएं हो सकती हैं। यह पेट के प्राकृतिक पाचन को भी प्रभावित कर सकता है। ग्रीन टी में मौजूद कैटेचिन्स भोजन से आयरनके अवशोषण को कम कर सकते हैं।

ग्रीन टी पीने का सही समय

विशेषज्ञों के अनुसार, ग्रीन टी पीने का सबसे अच्छा समय आमतौर पर खाने के बाद या हल्के नाश्ते के बाद होता है। सुबह के समय हल्के नाश्ते के बाद ग्रीन टी पीना सबसे सही माना जाता है। इससे शरीर को आवश्यक एंटीऑक्सिडेंट मिलते हैं और ऊर्जा का स्तर बढ़ता है। ग्रीन टी को भोजन के बाद पीना पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद होता है।

यह पाचन को तेज करता है और पेट की समस्याओं को दूर करने में सहायक है। शाम को जब शरीर में ऊर्जा की कमी महसूस होती है, तब ग्रीन टी एक प्राकृतिक एनर्जी बूस्टर की तरह काम करती है। कुछ लोग वर्कआउट से पहले या बाद में ग्रीन टी पीना पसंद करते हैं, क्योंकि यह प्रदर्शन के स्तर में सुधार और स्टैमिना को बढ़ाने में मदद कर सकती है।

कितनी मात्रा में पिएं?

आमतौर पर, एक दिन में 2 से 3 कप ग्रीन टी पीना पर्याप्त माना जाता है। बहुत ज्यादा ग्रीन टी पीने से पेट खराब होना, अनिद्रा और लिवर पर दबाव जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement