Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. पीरियड्स में दिखाई देने वाले इन लक्षणों से सावधान! बढ़ सकता है इस जानलेवा बीमारी का खतरा

पीरियड्स में दिखाई देने वाले इन लक्षणों से सावधान! बढ़ सकता है इस जानलेवा बीमारी का खतरा

पीरियड्स का असर हर महिला पर अलग तरीके से हो सकता है। लेकिन अगर आपको पीरियड्स में इस तरह के लक्षण नजर आ रहे हैं तो आपको इन्हें इग्नोर करने की गलती नहीं करनी चाहिए।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Jul 04, 2024 17:02 IST, Updated : Jul 04, 2024 17:02 IST
Menstrual Cycle- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Menstrual Cycle

पीरियड्स के दौरान महिलाओं को कई तरह के लक्षणों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन ये जरूरी नहीं है कि बॉडी में दिखाई देने वाले सारे लक्षण नॉर्मल ही हों। दरअसल, पीरियड्स के समय कुछ लक्षण खतरनाक बीमारी की तरफ भी इशारा कर सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक पीरियड्स के दौरान दिखने वाले ये लक्षण कुछ टाइप के कैंसर के खतरे को बढ़ा सकते हैं। अगर आपको भी इस तरह के लक्षण नजर आ रहे हैं तो आपको तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से कंसल्ट कर लेना चाहिए।

हैवी ब्लीडिंग

हैवी ब्लीडिंग की वजह से हर एक से दो घंटे में पैड्स चेंज करना बिल्कुल भी नॉर्मल नहीं है। इस तरह का हैवी ब्लड फ्लो यूट्रस में इंफेक्शन की तरफ इशारा कर सकता है। इतना ही नहीं ये लक्षण कैंसर सेल्स डेवलपमेंट का संकेत भी दे सकता है। 

भयंकर दर्द

अगर आपको निचले हिस्से में भयंकर दर्द महसूस होता है तो आपकी बॉडी में हार्मोन्स का संतुलन बिगड़ सकता है। पीरियड्स के दिनों में हर समय या फिर थोड़ी देर रुक-रुक कर इस तरह का असहनीय दर्द महसूस होना, कैंसर जैसी बीमारी के खतरे को बढ़ा सकता है इसलिए समय रहते सावधान हो जाइए। इसके अलावा कमर के निचले हिस्से में ज्यादा दर्द महसूस होना पेल्विक कंजेशन और यूट्राइन कॉन्ट्रेक्शन का संकेत हो सकता है।

ब्लड क्लॉट्स 

पीरियड्स के दिनों में ब्लीडिंग के दौरान ब्लड क्लॉट्स दिखाई देना खतरे का संकेत हो सकता है। इस लक्षण को नजरअंदाज करने की गलती नहीं करनी चाहिए। थायरॉइड और पीसीओएस जैसी बीमारियों की वजह से ब्लड क्लॉट्स बन सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जितने बड़े साइज के ब्लड क्लॉट्स होंगे, आपकी सेहत के ऊपर मंडरा रहा खतरा भी उतना ही बड़ा होगा।

ये भी पढ़ें:

डायबिटीज में कैसे खाएं अमरूद के पत्ते, आयुर्वेद में बताया गया शुगरनाशक, टॉनिक का करते हैं काम

मानसून में सारी बीमारियों की जड़ हैं ये 3 वजह, अगर जान लेंगे को नहीं पड़ेंगे बीमार

सर्दी जुकाम के बाद गला बैठ जाए या खराश हो, तो अपनाएं ये देसी नुस्खे, खुल जाएगा बंद गला-नाक

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement