Thursday, April 18, 2024
Advertisement

भारत में घुस आया नया कोरोना वायरस? ब्रिटेन से कर्नाटक आए 14 यात्री कोरोना पॉजिटिव

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार मिला है, जिसके बाद से भारत सहित कई देशों ने ब्रिटेन आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। ऐसे में भारत में कोरोना के नये स्ट्रेन के फैलने की आशंका को देखते हुए ब्रिटेन से कर्नाटक आए जिन 14 यात्रियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, उनके सैंपल को आनुवांशिक अनुक्रमण (जेनेटिक सिक्वेंसिंग) के लिए भेजा गया है।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: December 26, 2020 18:01 IST
भारत में घुस आया नया कोरोना वायरस? ब्रिटेन से कर्नाटक आए 14 यात्री कोरोना पॉजिटिव- India TV Hindi
Image Source : PTI भारत में घुस आया नया कोरोना वायरस? ब्रिटेन से कर्नाटक आए 14 यात्री कोरोना पॉजिटिव

बेंगलुरु: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने शनिवार को बताया कि ब्रिटेन से राज्य में लौटे लोगों में से 14 कोविड-19 से पीड़ित पाए गए हैं तथा उनके नमूनों को आनुवांशिक अनुक्रमण (जेनेटिक सिक्वेंसिंग) के लिए भेजा गया है जिसमें पता चलेगा कि वे कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) से पीड़ित तो नहीं हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘ब्रिटेन से कुल 2,500 यात्री आए हैं जिनमें से 1,638 की जांच हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनमें से 14 संक्रमित पाए गए हैं। सभी 14 लोगों के नमूनों को निमहंस (आनुवांशिक अनुक्रमण के लिए) भेजा गया है।’’ 

सुधाकर ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘14 नमूनों का आनुवांशिक अनुक्रमण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में वायरस का दूसरा प्रकार अपने रूप में 17 बार बदलाव कर चुका है। आनुवांशिक अनुक्रमण में उसके सभी रूपों की जांच की जाएगा तथा इसमें करीब 48 घंटे लग सकते हैं। रिपोर्ट संभवत: कल तक आएगी।’’ 

उन्होंने बताया कि 25 नवंबर से लेकर 22 दिसंबर के बीच कुल 2,500 लोग राज्य में आए हैं, उनका पता लगाने, उनकी सेहत पर नजर रखने तथा जांच करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

मंत्री ने यह भी बताया कि नमूनों के आनुवांशिक अनुक्रमण की जांच रिपोर्ट भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर) भेजी जाएगी जो एक या दो दिन में उक्त जानकारी को सार्वजनिक करेगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement