Thursday, April 25, 2024
Advertisement

असम में बाढ़ की स्थिति में मामूली सुधार, 4.93 लाख लोग प्रभावित

बुलेटिन के अनुसार, 12 जिलों में 105 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं जिनमें 935 बच्चों समेत 4,169 लोगों ने आश्रय लिया है। बुलेटिन में कहा गया कि विभिन्न राहत एजेंसियों ने राज्य के बाढ़ प्रभावित कई स्थानों से 911 लोगों को निकाला है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 02, 2021 23:01 IST
Assam flood situation improves marginally; 4.93 lakh affected- India TV Hindi
Image Source : PTI असम में बाढ़ की स्थिति में मामूली सुधार हुआ है।

गुवाहाटी: असम में बाढ़ की स्थिति में मामूली सुधार हुआ है तथा इससे प्रभावित लोगों की संख्या घटकर लगभग 1.55 लाख रह गई है। एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन में कहा गया कि बुधवार को 6.48 लाख लोग प्रभावित थे जबकि अब 4.93 लाख लोग बाढ़ के प्रकोप का सामना कर रहे हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, कामरूप के चमरिया तथा मोरीगांव के मायोंग में एक-एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। इसके साथ ही बाढ़ से मरने वालों की संख्या अब पांच हो गई है। दो और लोगों की डूबने से मौत हो गई है लेकिन एएसडीएमए का कहना है कि यह सामान्य रूप से डूबने की घटना है और बाढ़ से संबंधित नहीं है। 

बुलेटिन के अनुसार, वर्तमान में 1,230 गांव डूब गए हैं तथा 39,606.03 हेक्टेयर भूमि पर फसल नष्ट हो गई है। एएसडीएमए की ओर से कहा गया कि बाढ़ के कारण 18 जिलों में 49,28,00 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। बुलेटिन में कहा गया कि नलबारी सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है जहां लगभग 1.11 लाख लोग बाढ़ की विभीषिका का सामना कर रहे हैं। बुधवार तक 17 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए थे। 

बुलेटिन के अनुसार, 12 जिलों में 105 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं जिनमें 935 बच्चों समेत 4,169 लोगों ने आश्रय लिया है। बुलेटिन में कहा गया कि विभिन्न राहत एजेंसियों ने राज्य के बाढ़ प्रभावित कई स्थानों से 911 लोगों को निकाला है। राज्य के 17 प्रभावित जिलों में बारपेटा, विश्वनाथ, चिरांग, दरांग, धेमाजी, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, जोरहाट, कामरूप, लखीमपुर, माजुली, मोरीगांव, नगांव, नलबाड़ी, शिवसागर, सोनितपुर और तिनसुकिया शामिल हैं।

वहीं, एएसडीएमए ने कहा कि 1,295 गांव जलमग्न हैं और पूरे असम में 39,449.58 हेक्टेयर फसल क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन की ओर से राज्य के 10 जिलों में 85 राहत शिविर और वितरण केंद्र चलाए जा रहे हैं, जहां 648 बच्चों सहित 3,584 लोगों ने शरण ली है।

ये भी पढ़ें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement