Friday, March 29, 2024
Advertisement

जम्‍मू कश्‍मीर: सांबा में प्रशिक्षण के दौरान ग्रेनेड विस्फोट, बीएसएफ अधिकारी की मृत्यु चार घायल

जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित एक चौकी पर सोमवार को हुए ग्रेनेड विस्फोट में बीएसएफ के एक सहायक कमांडेंट की मृत्यु हो गई

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 20, 2018 7:18 IST
Hand Granades- India TV Hindi
Hand Granades

जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित एक चौकी पर सोमवार को हुए ग्रेनेड विस्फोट में बीएसएफ के एक सहायक कमांडेंट की मृत्यु हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। बीएसएफ के आईजी राम अवतार ने बताया कि एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान सांबा सेक्टर में एक चौकी पर दुर्घटनावश एक ग्रेनेड में विस्फोट हो गया।

आईजी ने बताया कि इस घटना में एक सहायक कमांडेंट की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गये। 

रिपोर्टों के अनुसार यह विस्फोट सीमा चौकी (बीओपी) मंगू चक में शाम लगभग पांच बजकर 20 मिनट पर हुआ। इस चौकी पर बीएसएफ की 173वीं बटालियन तैनात है। अवतार ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर है। 

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सहायक कमांडेंट जब्बार सिंह के रूप में हुई है। घायलों में दो निरीक्षक और दो उप निरीक्षक शामिल हैं। इससे पूर्व अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त अरूण मन्हास ने बताया था कि मंगू चक में हुए विस्फोट में एक सहायक कमांडेंट की मौत हो गई, जबकि तीन जवान घायल हो गए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement