Friday, May 03, 2024
Advertisement

मध्य प्रदेश में Coronavirus संक्रमण के 194 नए मामले, आंकड़ा 8,283 तक पहुंचा

मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 194 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 8,283 तक पहुंच गया।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: June 01, 2020 22:46 IST
Coronavirus Cases in Madhya Pradesh- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Coronavirus Cases in Madhya Pradesh

भोपाल: मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 194 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 8,283 तक पहुंच गया। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से आठ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 358 पर पहुंच गया है। यह जानकारी मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में तीन, भोपाल में दो और उज्जैन, सागर एवं जबलपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 135 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 58, भोपाल में 59, बुरहानपुर में 15, खंडवा में 13, खरगोन में 11, जबलपुर में 10, देवास एवं सागर में नौ-नौ, मंदसौर में आठ, नीमच में चार, होशंगाबाद, धार एवं रायसेन में तीन-तीन, ग्वालियर एवं सतना में दो-दो और मुरैना, बड़वानी, रतलाम, श्योपुर, आगर मालवा, झाबुआ, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, राजगढ़, शाजापुर, दतिया, उमरिया, मंडला एवं सीहोर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 53 नए मामले आए हैं, जबकि भोपाल में 44, उज्जैन में 18, खरगोन में 15, ग्वालियर एवं छतरपुर में नौ-नौ और खंडवा एवं सागर में आठ-आठ नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ इंदौर में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,539 हो गई है, जबकि भोपाल में 1,511, उज्जैन में 688, जबलपुर में 241, खरगोन में 155, धार में 123, ग्वालियर 130, रायसेन में 68, खंडवा में 248, बुरहानपुर में 304, मंदसौर में 92, देवास में 95, होशंगाबाद में 37, नीमच में 206, बड़वानी में 53, मुरैना में 93, भिण्ड में 56, सागर 180, रतलाम में 37, छतरपुर में 29 एवं विदिशा में 29 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के कुल 52 में से 51 जिलों के लोग अब तक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संपूर्ण राज्य में कुल सक्रिय निषिद्ध क्षेत्र 958 हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2,922 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 5,003 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 1,72,019 लोगों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement