Friday, March 29, 2024
Advertisement

केरल में कोरोना वायरस के 11,079 मामले सामने आए, 123 और लोगों की मौत

त्योहारी सीजन में कोरोना के मामले न बढ़ जाए इसलिए लोगों को बचाव के लिए तीन सरल उपायों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 13, 2021 19:49 IST
Kerala reports 11,079 fresh COVID cases, 123 deaths- India TV Hindi
Image Source : PTI केरल में बुधवार को कोरोना वायरस से 123 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 26,571 तक पहुंच गई है।

तिरुवनंतपुरम: केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 123 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 26,571 तक पहुंच गई है। इसके अलावा संक्रमण के 11,709 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 48,20,698 हो गई। केरल सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या अगस्त में ओणम महोत्सव के दौरान 30 हजार से अधिक हो गई थी, जिसके बाद से इसमें गिरावट देखी जा रही है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंगलवार से 9,972 और लोग कोरोना संक्रमण से उबरे हैं। अब तक कुल 46,95,904 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 97,630 है। बीते 24 घंटे में 89,995 नमूनों की जांच की गई है। इस बीच सरकार त्योहारी सीजन में लोगों से अत्यधिक सतर्क रहने और कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह कर रही है, ताकि महामारी के खिलाफ जंग में अब तक मिली सफलता बेकार न जाने पाए। 

त्योहारी सीजन में कोरोना के मामले न बढ़ जाए इसलिए लोगों को बचाव के लिए तीन सरल उपायों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। बिना वजह घर से बाहर न निकलें। वहीं, घर से बाहर जाते समय मास्क पहनकर रखें। शारीरिक दूरी का पालन करें। साफ-सफाई का ख्याल रखें। साथ ही वैक्सीन जरूर लगवाएं। इसके अलावा, अन्य लोगों को भी कोरोना नियमों का पालन करने और टीका लगाने की सलाह दें।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement