Saturday, May 04, 2024
Advertisement

VIDEO: सुलगते DU पर धधकते सवाल, देशभक्ति Vs देशद्रोह पर बड़ी बहस

रामजस कॉलेज की घटना पर मचे बवाल के बाद देशभर में देशभक्ति और राष्ट्रद्रोह पर बड़ी बहस चल पड़ी है।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 28, 2017 19:16 IST
Debate- India TV Hindi
Debate

नई दिल्ली: रामजस कॉलेज की घटना पर मचे बवाल के बाद देशभर में देशभक्ति और राष्ट्रद्रोह पर बड़ी बहस चल पड़ी है। इंडिया टीवी पर जारी डिबेट में बीजेपी तरफ से संबित पात्रा, कांग्रेस की ओर से अमृता धवन, AISF के राष्ट्रीय अध्यक्ष वलीउल्लाह कादरी और डीयू के प्रोफेसर विवेक रतन ने शिरकत की।

लाइव डिबेट 

  • जब पीएम पाकिस्तान जाते हैं तो उसपर आप क्यों नहीं बोलते, वहीं जब छात्रा अपनी बात रखती है तो उसपर क्यों बवाल मचाते हैं।- 
  • न कश्मीर की आजादी के नारे लगानेवाले लोग देश का भला कर रहे हैं न ही राष्ट्रवाद के नाम पर रेप की धमकी देनेवाले-अमृता धवन-
  • सुनियोजित विचारधारा के तहत देश के अंदर एक अलग माहौल बनाया जा रहा है।-संबित पात्रा
  • मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान में जाकर क्या बोले थे कि मोदी को हटाना है सबलोग एक हो जाइए-संबित पात्रा
  • ये एबीवीपी का इतिहास रहा है, छात्रों को मारना, गुंडागर्दी करना, दहशत फैलान, गुजरात में इन लोगों ने यही किया-कादरी
  • हत्या शब्द पर मैं ऑब्जेक्ट करता हूं, केरल में बीजेपी और संघ के कार्यकर्ताओं की रोजना हत्या हो रही है-संबित पात्रा
  • विचारधारा के आधार पर नहीं लड़ना चाहते हैं ये लोग डरा धमकाकर राजनीति करते हैं-कादरी
  • ये देश राहुल गांधी को निकाल फेंकेंगा-संबित पात्रा
  • संबित आपका पद प्रवक्ता से ज्यादा नहीं बढ़ पाएगा-अमृता धवन
  • सुबह से शाम तक लोग मोदी जी को गाली दे रहे हैं-संबित
  • देश को तोड़ने की साजिश हो रही है, कुछ लोग इटली से भी आकर कर रहे हैं-संबित
  • इनका विकास कब्रिस्तान और श्मशान तक ही सीमित रह गया है-अमृता
  • राष्ट्र के लिए ये खुद बहुत बड़ा खतरा है, लोकतंत्र में एक आदमी के भी भाव का काफी महत्व है उसे समझने की जरूरत है-विवेक रतन

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement