Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

महाबलीपुरम में 2 'महाबलियों' की मुलाकात, पीएम मोदी ने शी जिनपिंग को ऐतिहासिक स्थलों की सैर कराई

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग शुक्रवार को चेन्नई पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने के भारत के फैसले पर द्विपक्षीय संबंधों में उतार-चढ़ाव की हालिया स्थिति के तत्काल बाद यह यात्रा हो रही है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 12, 2019 0:06 IST
PM Narendra Modi with President Xi Jinping at Arjuna's...- India TV Hindi
Image Source : @PMOINDIA PM Narendra Modi with President Xi Jinping at Arjuna's Penance in Mamallapuram, Tamil Nadu

चेन्नई: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार को चेन्नई पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने के भारत के फैसले पर द्विपक्षीय संबंधों में उतार-चढ़ाव की हालिया स्थिति के तत्काल बाद यह यात्रा हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता में शामिल होने के लिए पहले ही महाबलीपुरम पहुंच चुके है जहां अब दोनों हाई प्रोफाइल नेताओं के बीच दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता होगी। पिछले साल मोदी और शी के बीच चीनी शहर वुहान में पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता हुई थी। दोनों के बीच इस दो दिवसीय वार्ता के दौरान विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होगी। वार्ता का समापन शनिवार को होगा।

Related Stories

 

Latest India News

Modi Jinping Mahabalipuram Meet

Auto Refresh
Refresh
  • 7:09 PM (IST) Posted by Tejeshwar
  • 6:48 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    महाबलीपुरम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल शोर मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग हिस्सा लिया।

  • 6:32 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    महाबलीपुरम में शोर मंदिर में मौजूद हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग।

  • 6:16 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    महाबलीपुरम के शोर मंदिर में विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले।

     

  • 6:06 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    तमिलनाडु के ममल्लापुरम में अर्जुन की तपस्या स्थल पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग का स्वागत किया।

    पीएम मोदी और शी जिनपिंग

    Image Source : @PMOINDIA
    पीएम मोदी और शी जिनपिंग

  • 5:42 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाबलिपुरम में पंच रथ मंदिर स्थल पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ नारियल पानी पीते हुए।

  • 5:38 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ महाबलिपुरम में पंच रथ मंदिर स्थल पर। प्रधानमंत्री ने चीनी राष्ट्रपति को मंदर के बारे में जानकारी दी। 

  • 5:31 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    महाबलीपुरम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ 'कृष्णा की बटर बॉल' का स्थल का भ्रमण करते हुए।

  • 5:26 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    तमिलनाडु: पीएम नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ महाबलिपुरम में एक यूनेस्को हेरिटेज साइट के स्मारकों के समूह का दौरा करते हुए। पल्लव राजाओं द्वारा स्थापित अभयारण्यों के इस समूह को 7 वीं और 8 वीं शताब्दी में कोरोमंडल तट के किनारे चट्टान पर उकेरा गया था।

     

  • 5:22 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग महाबलिपुरम में मंदिरों के समूह का दौरा करते हुए। महाबलीपुरम में स्मारकों के समूह को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल के रूप में निर्धारित किया हुआ है।

  • 5:15 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाबलिपुरम में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अर्जुनतप स्मारक के बारे में बताते हुए।

  • 5:11 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    महाबलीपुरम में दक्षिण भारतीय परिधान में दिखे पीएम मोदी, शी जिनपिंग को अर्जुनतप स्थली की सैर कराई।

  • 5:09 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाबलीपुरम में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का स्वागत किया।

  • 5:08 PM (IST) Posted by Tejeshwar

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement