नई दिल्ली: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को इशारों ही इशारों में संकेत दिया कि भारत ने पाकिस्तान पर कोई बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ जवान नरेंद्र सिंह के साथ हाल ही में हुई बदसलूकी के बदले में दो-तीन पहले ही कुछ ठीक-ठाक हुआ है लेकिन इसके बारे में आपको अभी नहीं बताऊंगा।
उन्होंने कहा, ‘’मैं आपको दावे के साथ कहना चाहतूं कि आप अगले कुछ दिनों में कुछ देखेंगे, हमारी सेना ने ऐसा कुछ किया है। मैं आपको अभी नहीं बतांऊगा कि क्या किया गया है लेकिन जो किया जाना था वो किया जा चुका है। हमारे सैनिकों ने सबकुछ वैसे ही किया है जैसे उन्हें कहा गया था।‘’
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा, ‘’कुछ हुआ है और आगे भी देखिएगा बहुत कुछ होगा। मैंने अपने बीएसएफ के जवानों से कहा है कि पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है, बस पहली गोली मत चलाना और अगर उधर से एक गोली चले तो फिर अपनी गोली मत गिनना।‘’
बता दें कि कुछ दिनों पहले इंडिया टीवी से खास बाचतीत में आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि अगर पाकिस्तान नहीं सुधरा और आंतकवादियों को पनाह देना बंद नहीं किया तो भारतीय सेना एक बार फिर पाकिस्तान को उसके घर में घुस कर सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा, सेना एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक करेगी।