Thursday, March 28, 2024
Advertisement

बंगाल के मुर्शिदाबाद में कम राशन मिलने पर भड़का लोगों का गुस्सा, डीलर के घर पर बरसाए पत्थर, की आगजनी

कम राशन मिलने का गुस्सा इतना ज्यादा था कि लोगों ने अलीम शेख नाम के इस राशन डीलर के घर में तोड़फोड़ भी की।

Anupam Mishra Reported by: Anupam Mishra
Updated on: May 02, 2020 12:56 IST
Murshidabad, Murshidabad ration, Murshidabad ration dealer, Murshidabad ration protest- India TV Hindi
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक राशन डीलर द्वारा कथित तौर पर कम राशन देने पर लोगों ने जमकर बवाल काटा। India TV

मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक राशन डीलर द्वारा कथित तौर पर कम राशन देने पर लोगों ने जमकर बवाल काटा। कम राशन मिलने पर स्थानीय लोग इतने नाराज हुए कि उन्होंने राशन डीलर के घर पर पत्थरों की बारिश कर दी। इसके अलावा उसके घर के सामने आग लगाकर विरोध प्रदर्शन भी किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कम राशन मिलने का गुस्सा इतना ज्यादा था कि लोगों ने अलीम शेख नाम के इस राशन डीलर के घर में तोड़फोड़ भी की।

35 किलो राशन की जगह सिर्फ 3 किलो

मुर्शिदाबाद के सालार इलाके के राशन डीलर अलीम शेख पर आरोप है कि वह लोगों को राशन में कम सामग्री दे रहा था। इसी के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने राशन डीलर के घर का घेराव किया घर में पथराव किया। इसके अलावा उन्होंने घर के सामने आग लगाकर विरोध प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों ने कहा कि कार्ड से 35 किलो राशन मिलना चाहिए था, लेकिन हमें सिर्फ 3 किलो राशन दिया गया। लाल बाबू नाम के शख्स ने बताया कि 17 किलो आटे की जगह सिर्फ 7 किलो आटा गिया गया। ग्रामीणों ने का कि वे इसका कारण जानना चाहते हैं।

नदिया में भी राशन की कालाबाजारी!
वहीं, बंगाल के ही नदिया में चावल के बोरों की तस्करी के आरोप में गांव वालों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना हबीबपुर राइस मिल की है जहां ग्रामीणों ने राइस मिल के भीतर सरकारी चावल को दूसरे बोरों में भरते हुए पकड़ लिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां पर सरकार की ओर से भेजा गया चावल सरकारी बोरों से निकाल कर दूसरे बोरों में भरकर बेचा जा रहा है,  जबकि यह चावल गरीबों के लिए सरकार की ओर से भेजा जा रहा है। वहीं, राइस मिल के मालिक का कहना है कि उसने सरकार से यह चावल खरीदा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement