Saturday, April 20, 2024
Advertisement

जब प्रधानमंत्री मोदी बोले, 'मुझे विवादों में घसीटने की हो रही खुराफात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उन्हें विवादों में घसीटने की खुराफात चल रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लोगों को यह जानकारी दी।

IANS Reported by: IANS
Published on: April 08, 2020 19:05 IST
PM Modi- India TV Hindi
PM Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उन्हें विवादों में घसीटने की खुराफात चल रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लोगों को यह जानकारी दी। वहीं उन्होंने इस दौरान एक खास अपील भी की। यह अपील थी कोरोना का संकट खत्म होने तक एक गरीब की जिम्मेदारी उठाने की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए। पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरे ट्वीट में कहा, "हो सकता है कि यह किसी की सदिच्छा हो, तो भी मेरा आग्रह है कि यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोना वायरस का संकट है। मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता।"

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में 25 मार्च से 21 दिनों का लॉकडाउन है। कोरोना की चुनौती खत्म न होने के कारण अभी कई राज्य सरकारों ने इस लॉकडाउन को बढ़ाने का भी प्रस्ताव दिया है। इस दौरान कई तरह की अफवाहें भी फैल रहीं हैं। सरकार के स्तर से समय-समय पर अफवाहों का खंडन किया जाता है। यह पहली बार है कि जब प्रधानमंत्री मोदी खुद लोगों को एक मुहिम को लेकर सावधान कर रहे हैं, जिसमें उन्हें सम्मानित करने की बात कही जा रही है।

Latest India News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement