Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हिमाचल प्रदेश: एक शख्स को छोड़कर पूरा गांव हुआ कोरोना संक्रमित, सबकी रिपोर्ट आई पॉजिटिव

हिमाचल प्रदेश: एक शख्स को छोड़कर पूरा गांव हुआ कोरोना संक्रमित, सबकी रिपोर्ट आई पॉजिटिव

हिमाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत घाटी लाहौल-स्पीती के एक गांव में सिर्फ एक शख्स ऐसा बचा है, जिसे कोरोना वायरस संक्रमण नहीं है बाकि सभी लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Nov 20, 2020 05:58 pm IST, Updated : Nov 20, 2020 05:58 pm IST
हिमाचल प्रदेश: एक शख्स को छोड़कर पूरा गांव हुआ कोरोना संक्रमित- India TV Hindi
Image Source : TWITTER हिमाचल प्रदेश: एक शख्स को छोड़कर पूरा गांव हुआ कोरोना संक्रमित

शिमला: हिमाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत घाटी लाहौल-स्पीती के एक गांव में सिर्फ एक शख्स ऐसा बचा है, जिसे कोरोना वायरस संक्रमण नहीं है बाकि सभी लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। गांव का नाम थोरंग है। लाहौल-स्पीती में स्थित थोरंग गांव में एक आदमी को छोड़कर बाकि सब कोरोना पॉज़िटिव हैं। यहां इस गांव में कुल 42 लोग हैं, जिनमें से 41 लोग पॉज़िटिव आए हैं।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 12 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 481 हो गई है जबकि वायरस संक्रमण के 796 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल तादाद 32,198 तक पहुंच गई है। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग  ने दी है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कांगड़ा तथा कुल्लू में तीन-तीन, मंडी तथा शिमला में दो-दो और ऊना तथा बिलासपुर में एक-एक रोगी की मौत हो गई। विभाग के अनुसार 704 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की कुल संख्या 24,706 हो गई है।

आंकड़ों में कहा गया है कि 23 संक्रमित दूसरे राज्यों में चले गए हैं। राज्य में फिलहाल 6,980 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इस बीच, कांगड़ा के उपायुक्त कार्यालय में बृहस्पितवार को 15 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद कार्यालय को 48 घंटे के लिये बंद कर दिया गया है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement