Monday, July 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हिमाचल में बड़ा हादसा: भारी बारिश के बीच गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 2 की मौत, 24 घायल

हिमाचल में बड़ा हादसा: भारी बारिश के बीच गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 2 की मौत, 24 घायल

यह हादसा तब हुआ जब बस जाहू से मंडी जा रही थी। मंगलवार सुबह पटड़ीघाट में सड़क से नीचे 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन भारी बारिश के कारण इसमें बाधा आई।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 17, 2025 14:49 IST, Updated : Jun 17, 2025 14:49 IST
bus falls into george
Image Source : INDIA TV खाई में गिरी बस

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के बीच एक प्राइवेट बस खाई में जा गिरी। मंडी-जाहू मार्ग पर पत्रीघाट के निकट मंगलवार की सुबह हुए इस दर्दनाक हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 24 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। यह हादसा तब हुआ जब बस जाहू से मंडी जा रही थी। स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन भारी बारिश के कारण इसमें बाधा आ रही है। 

500 फीट गहरी खाई में गिरी बस

जाहू से मंडी रूट के लिए जा रही प्राइवेट बस पटड़ीघाट में सड़क से नीचे 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। घटना के दौरान बस में लगभग 25-30 सवारियां थीं। इनमें से लगभग 24 सवारियां घायल बताई जा रही हैं। इस हादसे में बस के अंदर और नीचे दो लोग दब गए थे जिनकी मौत हो गई। बस के अंदर फंसे शख्स की टांगें टूटी हैं और उसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया।

हादसे का वीडियो आया सामने-

बस चालक की मौत

वहीं, बस के नीचे दबने से एक शख्स की मौत हो गई है, जिसकी पहचान घुमारवीं के हटवाड़ के गांव कोट के राजगीर चंद पुत्र ब्रह्म लाल के रूप में हुई है। मृतक बस का चालक बताया जा रहा है और ड्राइविंग लाइसेंस से उसकी पहचान हुई है। हादसे के बाद के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें लोग घायलों को निकालते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें लोग बस के अंदर एक शख्स के फंसे होने की बात भी कर रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement