Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हिमाचल प्रदेशः चंबा में चट्टान गिरने से कार 500 मीटर गहरी खाईं में गिरी, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेशः चंबा में चट्टान गिरने से कार 500 मीटर गहरी खाईं में गिरी, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में चंबा जिला के चुराह उपमंडल में बड़ी चट्टान पहाड़ी से स्विफ्ट गाड़ी पर गिर गई। इससे कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई और छह लोगों की जान चली गई।

Edited By: India TV News Desk
Published : Aug 08, 2025 08:49 am IST, Updated : Aug 08, 2025 09:07 am IST
चंबा के चुराह में 500 मीटर गहरी खाईं में गिरी कार- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT चंबा के चुराह में 500 मीटर गहरी खाईं में गिरी कार

चंबाः हिमाचल प्रदेश के चंबा में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। जिले के चुराह में एक कार गहरी खाईं में गिर गई। हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिला, दो पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कार जहां गिरी वह खाईं 500 मीटर गहरी थी।

चलती हुई कार पर गिरी बड़ी चट्टान

जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात लगभग 9:20 पर एक स्विफ्ट गाड़ी नंबर HP 44 4246 जो कि भजराडू से श्रीगर गांव जा रही थी। साउया पथरी पर चलती गाड़ी में पहाड़ से बहुत बड़ी चट्टान गिर गई। इससे कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर नीचे खाईं में गिर गई। कार में सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि 7 अगस्त की रात लगभग 9:20 पर एक स्विफ्ट गाड़ी नंबर HP 44 4246 जो की भजराडू से श्रीगर गांव जा रही थी। साउया पथरी पर चलती गाड़ी में पहाड़ से बहुत बड़ी चट्टानें गिरने से एक्सीडेंट हो गया और गाड़ी 500 मीटर नीचे खाई में गिर गई। गाड़ी में छह व्यक्ति सवार थे, सभी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। 

एक ही परिवार के रहने वाले थे सभी मृतक

सलुनी के डीएसपी रंजन शर्मा ने इस एक्सीडेंट की पुष्टि की है और कहा कि रात को पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों के सहयोग से मृत लोगों को निकाला गया। उन्होंने बताया कि कार में सवार सभी लोगों की मौत हुई है। यह सारे व्यक्ति जिला चंबा के चुराह उपमंडल के रहने वाले थे। उन्होंने बताया इस दुर्घटना में कोई मानवीय भूल नहीं थी। डीएसपी ने कहा कि मृतकों के शव का पोस्टमार्टम सिविल हॉस्पिटल तीसा में करवाया जाएगा। 

डीएसपी रंजन शर्मा ने यह भी बताया कि इस दुर्घटना के शिकार सभी लोग एक ही परिवार के थे। मृतकों की पहचान राजेश कुमार, हंसो , आरती, दीपक, राकेश और ड्राइवर हेम पाल के रुप में की गई है।

रिपोर्ट- सुभाष महाजन, चंबा

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement