Monday, April 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हिमाचल के मंडी में फटा बादल, कुल्लू के सरवरी नाले में बाढ़ जैसे हालात, डूब गईं कई गाड़ियां

हिमाचल के मंडी में फटा बादल, कुल्लू के सरवरी नाले में बाढ़ जैसे हालात, डूब गईं कई गाड़ियां

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जहां बादल फटने की वजह से लोगों के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ कुल्लू शहर में सरवरी नाले में बढ़े पानी की वजह से कई वाहन डूब गए हैं।

Reported By : Puneet Pareenja Edited By : Avinash Rai Published : Feb 28, 2025 18:34 IST, Updated : Feb 28, 2025 19:48 IST
Cloud burst in Himachal PRADESH Mandi flood like situation in KullU Sarvari drain many vehicles drow
Image Source : INDIA TV हिमाचल के मंडी में फटा बादल

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बारोट में बादल फटने की खबर सामने आ रही है। बादल फटने और उसके बाद आई तबाही का वीडियो भी हमारे पास मौजूद है। वहीं हिमाचल प्रदेश के कुल्लू शहर के बीचों-बीच बहने वाली सरवरी नाले में इतना पानी आ गया कि कई गाड़ियां इसकी चपेट में आई गईं। दरअसल इन दिनों इतनी बारिश होने की संभावना बेहद कम होती है। इसलिए लोगों ने नाले के बिल्कुल पास ही अपनी गाड़ियों को पार्क कर दिया था। इतना ही नहीं आसपास चल रहे निर्माण कार्यों का कचरा भी इस नाले में डाल दिया जाता है। बता दें कि सरवरी नाले के पास ही मलबा डालकर कुल्लू में दशहरा के दौरान अस्थायी पार्किंग बनाई गई थी। इसी पार्किंग में आज नाले का पानी बढ़ जाने की वजह से कई गाड़ियां डूब गई हैं। 

कई रास्ते हुए बंद

इसके अलावा गांधी नगर और अखाड़ा बाजार में भी नालों में मलबा आने से पानी का रुख बदल गया, जिससे पानी गलियों और लोगों के घरों में घुस गया। चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग जगह-जगह भूस्खलन से बंद गया है। इसी तरह दर्जनों सड़क मार्ग, कुल्लू और मंडी जिले में बाधित हुए हैं, जबकि लाहौल स्पीति में बर्फबारी होने की वजह वहां से संपर्क कट गया है। 

(रिपोर्ट-जीतेन)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement