तमिलनाडु के तिरुनेलवेली के एक कोचिंग सेंटर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसे जानकर आपका यकीन करना मुश्किल हो जाएगा। दरअसल जल नीट अकादमी नाम के कोचिंग के मालिक ने वहां पढ़ने वाले छात्रों के साथ ऐसा व्यवहार किया जिसकी उम्मीद उन्होंने कभी नहीं की होगी। अब इस मामले को लेकर छात्रों ने जब उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कोचिंग के मालिक ने क्या किया?
आपको बता दें कि जलाल अहमद नाम का शख्स जो अकादमी का मालिक और प्रशिक्षक है उसने एक छात्रा पर जूता फेंका। दरअसल एक छात्रा ने अपने जूते को क्लास के बाहर एक अज्ञात जगह पर छोड़ दिया था। इस कारण उसने क्लास में आकर छात्रा पर उसका जूता फेंका। इसके अलावा उसने कुछ छात्रों को बुरी तरह से पीटा भी है। छात्रों की पीटने का कारण यह सामने आया है कि सुबह के समय क्लास में सोने की वजह से अहमद ने लड़कों को छड़ी से पीटा।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
आपको बता दें कि यह घटना पिछले महीने हुई थी। मगर इस घटना का तब पता चला जब अकादमी के ही एक कर्मचारी और कुछ छात्रों ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद इसका फुटेज सामने आया जिसे देखने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य वी. कन्नदासन ने अकादमी जाकर वहां का दौरा किया और छात्रों से मामले की जानकारी ली। इस दौरान छात्रों ने उन्हें सब कुछ बताया और साथ ही अपनी चोटें भी दिखाई।
ये भी पढ़ें-
कैसे साथ आए चंद्रबाबू और पवन कल्याण, NDA में कैसे हुई वापसी? CM नायडू ने किया खुलासा
महाराष्ट्र में MVA के बीच 258 सीटों पर बनी सहमति, झारखंड में RJD के लिए JMM बनी मुसीबत