
हरिद्वार: प्यार में इतनी ताकत होती है कि उसे कोई हरा नहीं सकता, ऐसे ही प्यार की यह सच्ची कहानी फिल्मी ही नहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला सनावर की है। जिन्होंने ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर से सच्चा प्यार किया था। लेकिन राजनीतिक मजबूरी की वजह से पूर्व विधायक इस सच्चाई को कबूल नहीं कर रहे थे। पिछले 2 साल से सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ था।
सुरेश राठौर ने पत्नी के रूप में किया स्वीकार
उर्मिला की मांग में भरे 'प्यार के सिन्दूर' ने उर्मिला को जीत दिला ही दी और पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने उसे सार्वजानिक रूप से अपनी पत्नी स्वीकार कर लिया। प्यार अंधा ही नहीं होता बल्कि उसके भीतर जिद और जीतने की शक्ति भी होती है। पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने सहारनपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उर्मिला को उसका हक देकर इस मामले को समाप्त कर दिया।
दुल्हन की तरह सजधज कर पहुंची उर्मिला
तस्वीर में उर्मिला सनावर के माथे पर लगी बिंदी मांग में भरे सिंदूर और मुस्कान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो आज कितनी खुश है। वो एक दुल्हन की तरह सजधज कर पहुंची थी। यह उनकी जीत थी जिसे उन्होंने 'प्यार से जीत' लिया था। जिसपर राठौर परिवार ने भी मोहर लगा दी है।
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर पहले से शादीशुदा है। उनके इस रिश्ते को लेकर परिवार में काफी नाराजगी थी और यह मामला अखबारों और सोशल मीडिया में आने के बाद से ही विवाद का विषय बना हुआ था। पूर्व विधायक उर्मिला के रिश्ते को नकार रहे थे, जिससे उर्मिला और राठौर के बीच अनबन बनी हुई थी और पूर्व विधायक की छवि भी खराब हो रही थी। अब पूर्व विधायक सुरेश राठौर का कहना है कि उनके परिवार ने अब उर्मिला को अपना लिया है, अब किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। उर्मिला के प्यार के आगे मैं झुक गया हूं। उर्मिला जीत गई है। मैं उसके साथ पूरी तरह खड़ा हूं। वो मेरे परिवार का हिस्सा है।
पूर्व विधायक ने क्या आरोप लगाया?
साथ ही पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने साजिशन उर्मिला और मेरे बीच गलतफहमियां उत्पन्न करने की कोशिश की थी। लेकिन अब वो सब समझ गए हैं और उन्होंने अपना निर्णय सार्वजानिक कर दिया है। बहरहाल जो भी हो पूर्व विधायक सुरेश राठौर और फिल्म अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बीच अब प्यार की शमा जल गई है। जो मोहब्बत की जीत की निशानी है।
(रिपोर्ट- नाहिद खान)