Wednesday, July 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हिमाचल में झमाझम बारिश के बीच जगह-जगह लैंडस्लाइड, शिमला में गाड़ी दबी; अगले 7 दिन के लिए अलर्ट जारी

हिमाचल में झमाझम बारिश के बीच जगह-जगह लैंडस्लाइड, शिमला में गाड़ी दबी; अगले 7 दिन के लिए अलर्ट जारी

मॉनसून की पहली ही बारिश ने हिमाचल प्रदेश को शुक्रवार सुबह सुबह जमकर भिगोया। प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश के कारण शुक्रवार को कई स्थानों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आईं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 20, 2025 14:39 IST, Updated : Jun 20, 2025 14:42 IST
heavy rain in himachal pradesh
Image Source : FILE PHOTO हिमाचल में भारी बारिश।

शिमला सहित हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बीते साल के मुकाबले सात दिन पहले ही मॉनसून ने दस्तक दी है। प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश के कारण शुक्रवार को कई स्थानों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आईं। शिमला के जतोड़ में पिकअप गाड़ी पर मलबा गिरा जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अपर शिमला क्षेत्र में ताउणी-हाटकोटी मार्ग का एक हिस्सा भी भूस्खलन की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पंडोह के शहीद इंदर सिंह मिडिल स्कूल में जलभराव की खबरें भी सामने आई हैं, जिससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के कारण धर्मशाला-चतरो-गगल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया है और सड़क को दोबारा चालू करने का काम जारी है।

भारी बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट

स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कुछ इलाकों में 22, 23, 25 और 26 जून को अत्याधिक भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।  मौसम विभाग ने रविवार, सोमवार, बुधवार और गुरुवार के लिए कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' और मंगलवार के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है। 

कहां-कितनी हुई बारिश?

राज्य में सबसे अधिक बारिश नाहन में 84.7 मिमी दर्ज की गई, इसके बाद पंडोह में 35 मिमी, स्लैपर में 26.3 मिमी, सराहन में 20.5 मिमी, पांवटा साहिब में 19.8 मिमी, जोगिंदरनगर में 19 मिमी, पच्छाद में 17.2 मिमी, रामपुर में 15.6 मिमी और गोहर में 15 मिमी बारिश हुई। सुंदरनगर, शिमला और कांगड़ा में गरज के साथ बारिश हुई, जबकि बजौरा में 37 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। 

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मध्य और निचले पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश से भूस्खलन, कीचड़ धंसने, निचले क्षेत्रों में जलभराव, कमजोर संरचनाओं को आंशिक नुकसान, फिसलन भरी सड़कों पर वाहन फिसलने और दृश्यता बाधित होने की समस्या हो सकती है। पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें लखनऊ में कब तक पहुंचेगा मॉनसून

बिहार-झारखंड समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, महाराष्ट्र-गुजरात के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement