Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. खराब मौसम के कारण जम्मू एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द, जानें 20 अप्रैल को कहां-कैसा रहेगा मौसम?

खराब मौसम के कारण जम्मू एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द, जानें 20 अप्रैल को कहां-कैसा रहेगा मौसम?

देश के अलग-अलग राज्यों में 20 अप्रैल को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं बिहार में बिजली गिरने की भी संभावना है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Apr 19, 2025 11:48 pm IST, Updated : Apr 19, 2025 11:48 pm IST
Many flights to Jammu Airport canceled due to bad weather know where the weather will be on 20th Apr- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO 20 अप्रैल को कहां-कैसा रहेगा मौसम?

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आज खराब मौसम के कारण कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। इस कारण जम्मू एयरपोर्ट पर यात्रियों ने खूब हंगामा काटा। बता दें कि श्रीनगर से दूसरे स्थानों पर भी उड़ान भरने वालीं कई उड़ानें रद्द हो गईं और कई उड़ानें देरी से चल रही हैं। वहीं आगामी मौसम की बात करें तो 20 अप्रैल को देशभर में अलग-अलग मौसम गतिविधियां देखने को मिल सकती है। पहाड़ों पर लोगों को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण गर्मी से राहत मिल सकती है। वहीं जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। इस दौरान बर्फबारी के साथ आकाशीय बिजली के कड़कने और ओलावृष्टि की भी संभावना बनी हुई है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर और पंजाब और हरियाणा में अगले 2 दिन तक बादल छाए रहने और आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है।

यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश के मौसम की अगर बात करें तो यहां पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज बदला-बदला दिख रहा है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक राज्य में तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई है। साथ ही पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की भी संभावना व्यक्त की गई है। पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, हापुड़, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, नोएडा और मुरादाबाद में आंधी के साथ हल्की से लेकर मध्यम स्तर तक की बारिश भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा बुंदेलखंड में गर्मी रहेगी। वहीं कानपुर और लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों में हवाएं चलने की संभावना है, जिसमें नमी का एहसास रहेगा।

बिहार का मौसम

बिहार के मौसम की बात करें तो अगले 2 दिन बिहार में गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है। स्काईमेट के मुताबिक, बिहार के अलग-अलग इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के 12 जिलों में बादल के गरज और मध्य गति की हवाओं के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान पश्चिमी चंपारण, खगड़िया, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सारण, सुपौल, सहरसा, किशनगंज, बांका, अररिया, जमुई, मधेपुरा,पूर्णिया, कटिहार, मुंगेर और भागलपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं इस दौरान आकाशीय बिजली के गिरने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement