Saturday, June 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान में स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी का बड़ा फैसला, इन तीन देशों के दौरे को रद्द किया- सूत्र

पाकिस्तान में स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी का बड़ा फैसला, इन तीन देशों के दौरे को रद्द किया- सूत्र

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी ने बड़ा फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने तीन यूरोपियाई देशों के महत्वपूर्ण दौरे को रद्द कर दिया है।

Reported By : Vijai Laxmi Edited By : Subhash Kumar Published : May 07, 2025 12:24 IST, Updated : May 07, 2025 13:25 IST
पीएम मोदी का विदेश दौरा रद्द।
Image Source : ANI पीएम मोदी का विदेश दौरा रद्द।

भारत की सेनाओं ने मंगलवार-बुधवार की देर रात पाकिस्तान के भीतर कई आंतकी ठिकानों पर भीषण हमला किया है। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के 9 आतंकी कैंप पर मिसाइल से स्ट्राइक की है। जानकारी के मुताबिक, इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस कार्रवाई के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा फैसला किया है। पीएम मोदी का तीन  देशों का दौरा फिलहाल रद्द हो गया है।

इन देशों का दौरा हुआ रद्द

पाकिस्तान के भीतर आतंकियों पर भारत की कार्रवाई के बाद जारी तनाव के बीच पीएम मोदी ने बड़ा फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की यानी 3 देशों की यात्रा फिलहाल रद्द हो गई है। पीएम मोदी इन 3 यूरोपियाई देशों में कई अहम द्विपक्षीय वार्ताओं और बैठकों में हिस्सा लेने वाले थे। अब तक पीएम मोदी की विदेश यात्रा के रद्द होने का कारण नहीं बताया गया है लेकिन माना जा रहा है राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण समय को देखते हुए ये फैसला किया गया है।

पीएम मोदी ने बना रखी थी ऑपरेशन पर नजर

भारतीय सेना जिस वक्त ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के ठिकानों को निशाना बना रही थी, उस वक्त पीएम मोदी भी लगातार इस ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए थे।  हमलों में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की तीनों सेनाओं की सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया। भारत द्वारा सभी 9 ठिकानों पर स्ट्राइक सटीक और सफल रही है।

पीएम मोदी ने दिया ऑपरेशन सिंदूर नाम

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने साफ तौर पर कहा था कि आतंकियों और उनके आकाओं को ऐसी सजा मिलेगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। अब  भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने खुद इस ऑपरेशन को ये नाम दिया था। सेना ने भी पीएम मोदी के इस सुझाव को माना।

ये भी पढ़ें- 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement