Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

महीनेभर में वंदे भारत समेत 200 ट्रेनों को भारी नुकसान, बार-बार टकरा रहे जानवर, समस्या से निपटने के लिए ये बड़ा कदम उठाएगा रेलवे

भारतीय रेलवे ने एक बड़ा निर्णय लिया है। हाल ही आपने खबर सुना होगा कि वंदे भारत एक्सप्रेस गया या किसी अन्य जानवर से टकरा गई। इसमें कोई हताहत की खबरें सामने नहीं लेकिन फिर भी कोई बड़ी घटना हो सकती थी। इन्हीं सबको देखते हुए सरकार ने एक फैसला लिया है

Ravi Prashant Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published on: November 16, 2022 23:39 IST
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव- India TV Hindi
Image Source : PTI रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

भारतीय रेलवे ने जब से वंदे भारत ट्रेन को लॉन्च किया तब से कई जगहों पर उनके मवेशियों से टकराने की घटनाएं सामने आई हैं ऐसी जगहों को रेलवे मंत्रालय ने चिन्हित किया है और अब उन सभी जगहों पर करीब 1000 किलोमीटर तक बाउंड्री का निर्माण कराने का निर्णय लिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे अगले छह महीनों में अपने नेटवर्क के उन हिस्सों में 1,000 किलोमीटर की चारदीवारी का निर्माण करेगा, जहां ट्रेनों द्वारा मवेशियों को कुचले जाने के अधिकतम मामले दर्ज किए गए हैं।

एक साल में कितनी ट्रेनें प्रभावित हुई? 

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर के पहले नौ दिनों में मवेशियों की भीड़ ने 200 ट्रेनों को प्रभावित किया। इस साल अब तक करीब चार हजार ट्रेनें प्रभावित हो चुकी हैं। रेल मंत्री के मुताबिक हम चारदीवारी के निर्माण के मुद्दे पर गंभीरता से काम कर रहे हैं। हम दो अलग-अलग डिजाइनों पर विचार कर रहे हैं। जबकि हमने एक को मंजूरी दे दी है, जो एक मजबूत दीवार है, अगले पांच से छह महीनों में, हम ऐसी 1,000 किलोमीटर लंबी दीवार बनाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पारंपरिक चारदीवारी मवेशियों के चलने की समस्या को हल करने में सक्षम नहीं होगी, लेकिन इससे आसपास के ग्रामीणों पर असर पड़ेगा।

वंदे भारत बार-बार टकराई 
दरअसल, 1 अक्टूबर को शुरू की गई मुंबई-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की नाक, मॉंट के पहले नौ दिनों में तीन मवेशियों के टकरा जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद रेलवे सरकार की चिंता बढ़ गई थी कि कहीं कोई बड़ी दुर्घटना ना हो जाए। इन्हीं सब कारणों को देखते हुए रेलवे सरकार ने दीवार बनाने का फैसला लिया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement