Wednesday, September 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने की अमित शाह से मुलाकात, बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग उठाई

विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने की अमित शाह से मुलाकात, बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग उठाई

विश्व हिंदू परिषद ने एक बयान में कहा कि उन्होंने गृह मंत्री को बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे अमानवीय उत्पीड़न को लेकर भारत में हिंदू समाज की ‘पीड़ा और परेशानी’ से अवगत कराया।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Vineet Kumar Singh Published on: August 09, 2024 19:29 IST
Bangladesh, Bangladesh VHP, Bangladesh Hindus- India TV Hindi
Image Source : X.COM/VHPDIGITAL केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विश्व हिंदू परिषद के नेताओं से मुलाकात की।

नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद के शीर्ष पदाधिकारियों ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनसे बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा के लिए ‘तत्काल अपरिहार्य कार्रवाई’ करने का आग्रह किया। बता दें कि बांग्लादेश में सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद से कई हिंदू मंदिरों, हिंदू समुदाय के लोगों के घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की गई है। नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर शेख हसीना नीत सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद देश में अव्यवस्था का माहौल हो गया था।

‘हिंदुओं की पीड़ा से अवगत कराया’

विश्व हिंदू परिषद की ओर से जारी में एक बयान में कहा गया बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले और उत्पीड़न की घटनाओं से चिंतित, VHP के अध्यक्ष आलोक कुमार और महासचिव बजरंग बागड़ा ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनसे पड़ोसी देश में संकटग्रस्त समुदायों की सुरक्षा के लिए तत्काल अपरिहार्य कार्रवाई का अनुरोध किया। मुलाकात के बाद बागड़ा ने कहा कि VHP अध्यक्ष और उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की हत्याओं, आगजनी और अन्य रूपों में अमानवीय उत्पीड़न को लेकर भारत में हिंदू समाज की ‘पीड़ा और परेशानी’ से शाह को अवगत कराया।

‘यूनुस ने मानी है उत्पीड़न की बात’

बागड़ा ने कहा कि पड़ोसी देश में उनकी सुरक्षा के लिए तत्काल आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई। VHP महासचिव ने बताया,‘गृह मंत्री ने इस दिशा में सरकार द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी और कहा कि सरकार इस मामले में पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ आवश्यक कार्रवाई कर रही है। गृह मंत्री ने उम्मीद जताई कि अंतरिम सरकार के मुखिया ने हिंदू अल्पसंख्यकों (बांग्लादेश में) के उत्पीड़न की घटनाओं से इनकार नहीं किया है, इसलिए वह स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए उचित कदम उठाएंगे।’ नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने गुरुवार को हसीना की जगह बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली थी।

‘हेल्पलाइन नंबर स्थापित करेगी VHP’

बागड़ा ने कहा कि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख को अपने बधाई संदेश में हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है और वहीं बांग्लादेश में छात्रों सहित सभी भारतीयों को सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा, ‘हिंदुओं, सिखों, बौद्धों और ईसाई अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा के लिए वहां के अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर हर संभव कार्रवाई की गई है।’ बागड़ा ने कहा कि VHP ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित करने का फैसला किया है और इस सिलसिले में नंबर जल्द ही जारी किया जाएगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement