Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 27 मई को केरल पहुंचेगा मानसून, अगले 4 दिनों तक इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, जानें कहां

27 मई को केरल पहुंचेगा मानसून, अगले 4 दिनों तक इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, जानें कहां

इस साल मॉनसून 27 मई को यह केरल पहुंच जाएगा। मौसम विभाग ने देश के 14 राज्यों में आंधी तूफान के साथ बारिश की अलर्ट जारी किया है। जानें अगले 4 दिन तक कहां कहां बरसेंगे बादल?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : May 14, 2025 23:21 IST, Updated : May 14, 2025 23:21 IST
केरल कब पहुंचेगा मॉनसून
Image Source : FILE PHOTO केरल कब पहुंचेगा मॉनसून

मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून बुधवार को बंगाल की खाड़ी पहुंच गया है और  यह 27 मई को केरल में दस्तक देगा। मौसम विभाग ने बिहार-छत्तीसगढ़ समेत 14 राज्यों में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है।  मौसम विभाग ने कहा कि अंडमान सागर के ऊपर चक्रवात जैसी स्थिति बन रही है। इससे 16 से 22 मई के बीच कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है, तो 24 से 26 मई के बीच ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

कहां कहां बरसेंगे बादल

  • मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और उससे सटे मध्य भारत में अगले 4 दिनों के दौरान आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है, जबकि अगले 3-4 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।

     

  • पूर्वोत्तर भारत में अगले 4 दिनों के दौरान और अगले 3 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। उत्तर प्रदेश में 15-18 मई के दौरान, पश्चिमी राजस्थान में 15-17 मई के दौरान भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है।
     
  • अगले 4 दिनों के दौरान 17 और 18 तारीख को सुबह 11 बजे  अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा, 15 तारीख को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा, 15 और 16 तारीख को असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
     
  • 15-18 मई के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में गरज, के साथ तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। 15 मई को गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है। मध्य महाराष्ट्र में तेज़ हवा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
     
  • तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में गरज, तेज़ हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर हल्की/मध्यम बारिश की संभावना है। 15-16 तारीख के दौरान तेलंगाना में तेज़ हवाएं चलने की संभावना है।
     
  • 15-16 तारीख के दौरान तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। 15-18 तारीख के दौरान तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, 16 और 18 तारीख को रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 15 मई को अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है।
     
  • पूर्वी और मध्य भारत में अगले 4 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज के साथ हल्की बारिश, तेज़ हवा चलने की संभावना है।
     
  •  15 मई को पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, छत्तीसगढ़ में तेज हवाएं चलेंगी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की संभावना है। 15-17 मई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश की संभावना है। 
     
  • उत्तर-पश्चिम भारत में 18-20 मई के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी, साथ ही तेज हवाएं चलने की संभावना है और 16 मई को पंजाब, हरियाणा, 15 और 16 मई को उत्तराखंड, 17 ​​और 18 मई को पूर्वी राजस्थान में बिजली गिरने की संभावना है।
     
  • 15-18 मई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना है। 15-17 मई के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और 15 मई को गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है। 15 और 16 मई के दौरान बिहार और 16-18 मई के दौरान ओडिशा में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है। 15 मई को पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में रात में गर्म मौसम रहने की संभावना है।

चक्रवाती तूफान की संभावना नहीं

वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर "चक्रवाती तूफान शक्ति" के बनने की खबरों का जोरदार खंडन किया है। बुधवार को जारी एक स्पष्टीकरण में, IMD ने कहा कि अगले 168 घंटों में बंगाल की खाड़ी में दबाव बनने की संभावना "शून्य" है, और किसी चक्रवात के बनने का पूर्वानुमान नहीं लगाया गया है। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement