Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

PM Modi Salary: क्या आपको पता है? भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कितनी सैलरी मिलती है

PM Salary: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे विश्व में एक चर्चित नेता है। जिनके बारे में जानने के लिए हर व्यक्ति उत्सुक रहता है। वैसे तो संविधान के अनुसार प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति का सलाहकार, मंत्रीमंडल का अध्यक्ष और सत्ताधारी पार्टी का प्रमुख नेता होता है।

Pankaj Yadav Written By: Pankaj Yadav
Updated on: September 16, 2022 18:24 IST
Prime Minister Of India- India TV Hindi
Image Source : PTI Prime Minister Of India

Highlights

  • भारत के प्रधानमंत्री का वेतन वर्ष 2012 के प्रस्ताव के हिसाब से मिलता है
  • भारत के प्रधानमंत्री के वेतन से 30% हिस्सा कट जाता है
  • 17 सितंबर को पूरा देश मनाता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन

PM Salary: 17 सितंबर को पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाता है। ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि पूरे देश का भार जिसके कंधों पर टिका हुआ है उसकी सैलरी कितनी होगी। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कितनी सैलरी मिलती है। भारत के प्रधानमंत्री का वेतन 2 लाख प्रतिमाह है। जिसमें उन्हें बेसिक सैलरी 1 लाख 60 हजार रुपए मिलते हैं। इसके अलावा व्यय भत्ता 3000 रुपए और सांसद भत्ता 45,000 रुपए मिलता है। साथ ही 2,000 के हिसाब से रोजाना भत्ता भी मिलता है, जो महीने 61,000 रुपए होता हैं। यह सभी मिलाकर 1,60,000 लाख हो जाता है। प्रधानमंत्री को यह सैलरी वर्ष 2012 से मिल रही है। 

रिटायरमेंट के बाद पीएम को मिलती हैं ये सुविधाएं

प्रधानमंत्री जब रिटायर हो जाता है या अपना पद छोड़ देता है, तो उसे रहने के लिए आवास दिया जाता है। साथ ही पांच साल के लिए मुफ्त ट्रेन यात्रा, एसपीजी कवर, साथ में कार्यालय व्यय और निजी सचिव भी दिए जाते हैं। इसके अलावा कई अन्य प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं।

  • छह घरेलू स्तर के हवाई टिकट (एग्जीक्यूटिव क्लास)।
  • पूरी तरह फ्री रेल यात्रा।
  • आजीवन मुफ्त आवास
  • नि:शुल्क चिकित्सा सहायता
  • 5 साल तक ऑफिस का पूरा खर्च।
  • एक साल तक SPG सुरक्षा।
  • जिंदगी भर के लिए मुफ्त बिजली और पानी।
  • पांच साल के बाद: एक निजी सहायक और पिओन, वायु और ट्रेन यात्रा, कार्यालय खर्च के लिए सालाना 6,000 रुपए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement