Sunday, February 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जेल में बाल काटे जाने से परेशान हुआ पॉपुलर YouTuber, मेंटल हेल्थ केयर में कराना पड़ा भर्ती

जेल में बाल काटे जाने से परेशान हुआ पॉपुलर YouTuber, मेंटल हेल्थ केयर में कराना पड़ा भर्ती

पॉपुलर यूट्यूबर पर आरोप है कि उसने अपनी कार से कॉलेज के छात्रों का पीछा किया था और उनके स्कूटर को टक्कर मारने की कोशिश की थी। इस दौरान यूट्यूबर के साथ उसके कुछ साथी भी कार में मौजूद थे। छात्रों का कहना था कि कार खुद यूट्यूबर चला रहा था।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 24, 2025 16:44 IST, Updated : Jan 24, 2025 17:35 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

केरल के त्रिशूर में हत्या के प्रयास के एक मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर को मानसिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाना पड़ा क्योंकि जेल में उसके बाल काटे जाने के बाद वह मानसिक तौर पर परेशान हो गया था। जेल अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 26 वर्षीय मोहम्मद शाहीन शाह को कॉलेज के छात्रों को कार से कुचलने के प्रयास के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

डॉक्टरों की निगरानी में है यूट्यूबर

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जेल के नियमों के तहत उसके बाल काटे गए थे। इसके बाद वह मानसिक रूप से परेशान नजर आया जिसके बाद उसे त्रिशूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि वह फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में है। त्रिशूर पुलिस ने उसे मंगलवार को कर्नाटक के कोडागु से गिरफ्तार किया था, जहां वह छिपा हुआ था। वह 19 अप्रैल, 2024 को हुई इस घटना के बाद से फरार था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एक स्थानीय अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में त्रिशूर जिला जेल भेजा था।

youtuber

Image Source : SOCIAL MEDIA
यूट्यूबर मोहम्मद शाहीन शाह

छात्रों को टक्कर मारने की कोशिश

यूट्यूबर मोहम्मद शाहीन शाह त्रिशूर के एर्नेलुर का रहने वाला है। मोहम्मद शाहीन यू-ट्यूब चैनल 'मनावलन मीडिया' का मालिक है और उसके चैनल के 14 लाख सब्सक्राइबर है। 19 अप्रैल 2024 को त्रिशूर पूरम महोत्सव के दिन इस 26 वर्षीय यूट्यूबर का झगड़ा केरल वर्मा कॉलेज के कुछ छात्रों से हो गया थ। आरोप है कि इसके बाद मोहम्मद शाहीन शाह ने छात्रों का पीछा किया और उनके स्कूटर को टक्कर मारने की कोशिश की। इस दौरान यूट्यूबर के साथ उनके कुछ साथी भी कार में मौजूद थे। छात्रों का कहना था कि कार खुद यूट्यूबर मोहम्मद शाहीन शाह चला रहे थे।

जब यह मामला थाने पहुंचा तो मोहम्मद शाहीन शाह फरार हो गया था। कुछ महीनों तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो उसके खिलाफ त्रिशूर वेस्ट पुलिस ने 24 दिसंबर को लुक ऑउट नोटिस जारी किया था। इसके बाद त्रिशूर सिटी शेडो पुलिस ने मंगलवार (21 जनवरी) को उसे कोडागु से पकड़ा। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

खौफनाक वारदात: प्रेग्नेंट पत्नी के पेट पर बैठकर घोंटा गला, गर्भ से बाहर आ गया 7 महीने का भ्रूण

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement