Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कांग्रेस ने पीयूष गोयल की कंपनी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मांगा इस्तीफा, बीजेपी ने कहा आधारहीन

कांग्रेस ने पीयूष गोयल की कंपनी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मांगा इस्तीफा, बीजेपी ने कहा आधारहीन

कांग्रेस के आरोप है कि गोयल ने मंत्री बनने के तुरंत बाद पीएमओ की वेबसाइट में अपनी संपत्ति में इसका जिक्र नहीं किया और यह ‘‘ हितों के टकराव का स्पष्ट मामला है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 28, 2018 08:44 pm IST, Updated : Apr 28, 2018 08:46 pm IST
केन्द्रीय मंत्री...- India TV Hindi
Image Source : PTI केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल।   

नई दिल्ली: कांग्रेस ने केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल को हटाने की शनिवार को मांग करते हुए आरोप लगाया कि उनकी कंपनी द्वारा किया गया वित्तीय लेन देन ‘‘लाभ पहुंचाने की दागदार कथा , शुचिता का घोर उल्लंघन तथा हितों का टकराव ’’ है वहीं भाजपा ने इन आरोपों को आधारहीन तथा दुर्भावनापूर्ण करार देते हुए खारिज कर दिया। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दावा किया कि नवीन एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री के रूप में पद संभालने के चार माह बाद गोयल ने फ्लैशनेट इन्फो सॉल्यूशन्स ( इंडिया ) लिमिटेड की अपनी पूर्ण हिस्सेदारी पीरामल ग्रुप को बेच दी। उन्होंने कहा कि गोयल और उनकी पत्नी के स्वामित्व वाली हिस्सेदारी को पीरामल समूह की कंपनी को करीब 1000 प्रतिशत प्रीमियम पर बेचा गया और इस समूह का अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में रूचि है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि गोयल ने मंत्री बनने के तुरंत बाद पीएमओ की वेबसाइट में अपनी संपत्ति में इसका जिक्र नहीं किया और यह ‘‘ हितों के टकराव का स्पष्ट मामला है। ’’ खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा कि यह मोदी सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों में से एक मंत्री की यह ‘‘ लाभ पहुंचाने की दागदार कथा, शुचिता का घोर उल्लंघन तथा हितों का टकराव’’ है उन्होंने प्रश्न किया , ‘‘ प्रधानमंत्री नारे लगाते हैं कि न खाऊंगा और न ही खाने दूंगा ’ क्या प्रधानंमत्री इस बात का जवाब देंगे कि क्यों उनके पसंदीदा कैबिनेट मंत्री तथा कर्नाटक प्रभारी के तौर पर पीयूष गोयल और उनकी पत्नी ने मिल कर संदेहास्पद वित्तीय लेन देन किया। क्या वह भरत की जनता को इसका जवाब देंगे। ’’ वहीं भाजपा ने इस आरोपों को खारिज किया है।

पार्टी ने एक बयान जारी करके कहा , ‘‘ पिछले माह कांग्रेस पार्टी ने पीयूष गोयल के वैध व्यापारिक लेन देन के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाते हुए उन्हें निशाना बनाया था। बिना ठोस तथ्यों के और केवल झूठे विवाद पैदा करने की मंशा से चलाए गए आधारहीन अभियान का लक्ष्य तुच्छ राजनीतिक लाभ लेना था। ’’ बयान में कहा गया , ‘‘ जिस दिन वह मंत्री बने उन्होंने सभी पेशेवर / व्यापारिक गतिविधियां बंद कर दी , निदेशक पदों से इस्तीफ दे दिया और अपने सभी निवेश को बेचने की प्रक्रिया शुरूकर दी। ’’पार्टी ने कहा कि गोयल पर हमला अपने नेताओं के घोटालों पर से ध्यान हटाने के लिए किया गया है जिसका उनके पास कोई जवाब नहीं है। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement