Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

राहुल गांधी को आंख दिखाने के बजाय चीन से निपटें सरकार: कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि चीन के प्रति रुख को सख्त करने के बजाय, सरकार राहुल गांधी और विपक्ष को राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर विफलता को लेकर सवाल उठाने पर लाल आंख दिखा रही है।

IANS Reported by: IANS
Published on: June 10, 2020 20:07 IST
Rahul Gandhi- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Rahul Gandhi

नई दिल्ली: केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत-चीन सीमा की स्थिति पर सवाल पूछने के लिए आलोचना किए जाने पर विपक्षी दल, ने बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि रक्षा मंत्री शेरो-शायरी में व्यस्त हैं और कानून मंत्री चीन पर बोल रहे हैं। कांग्रेस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कमजोर नेतृत्व की वजह से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन की घुसपैठ 75 प्रतिशत बढ़ गई है।

कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि चीन के प्रति रुख को सख्त करने के बजाय, सरकार राहुल गांधी और विपक्ष को राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर विफलता को लेकर सवाल उठाने पर लाल आंख दिखा रही है।

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था, "राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि चीन जैसे सामरिक मामलों पर, ट्विटर पर सवाल नहीं पूछे जाते।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement