Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. आडवाणी ने बजट को अप्रत्याशित बताया, कहा- मुझे यकीन है कि भारत उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर है

आडवाणी ने बजट को अप्रत्याशित बताया, कहा- मुझे यकीन है कि भारत उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर है

आडवाणी ने कहा कि बजट में अप्रत्याशित ‘आकांक्षा एवं समानुभूति’ है तथा उन्हें खुशी हुई है कि उनकी पार्टी मानवीय संवेदना के साथ आर्थिक वृद्धि के पथ पर बढ़ रही है...

Reported by: Bhasha
Published : February 02, 2018 7:35 IST
lk advani- India TV Hindi
lk advani

नई दिल्ली: कद्दावर भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने केंद्रीय बजट की आज सराहना करते हुए कहा कि बजट ने देश और पार्टी को गर्व की अनुभूति कराई है तथा पिछले किसी भी बजट में सभी क्षेत्रों की वृद्धि के लिए इतने ऊंचे लक्ष्य नहीं रखे गए थे। उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा कि बजट में अप्रत्याशित ‘आकांक्षा एवं समानुभूति’ है तथा उन्हें खुशी हुई है कि उनकी पार्टी मानवीय संवेदना के साथ आर्थिक वृद्धि के पथ पर बढ़ रही है।

पूर्व उपप्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे अतीत का कोई ऐसा बजट याद नहीं आता है जिसमें अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों की वृद्धि के लिए इतने बड़े लक्ष्य रखे गए हों और प्रतिबद्धता दिखाई गई हो तथा लोगों के कल्याण को सुरक्षित रखने का प्रयास किया गया हो। मुझे पक्का यकीन है कि भारत उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को अप्रत्याशित ‘महत्वाकांक्षा एवं समानुभूति’ का बजट पेश कर भारत को और भारतीय जनता पार्टी को गर्व की अनुभूति कराने के लिए हृदय से बधाई देता हूं।’’

उन्होंने बीमा योजना आयुष्मान भारत का उल्लेख किया जिसके तहत करीब 10 करोड़ परिवारों को पांच लाख रुपये प्रति परिवार सलाना का स्वास्थ्य बीमा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement