Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. "पाकिस्तान ने मुझे दूल्हा भाई बना लिया", वक्फ कानून पर बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ये घर की बात

"पाकिस्तान ने मुझे दूल्हा भाई बना लिया", वक्फ कानून पर बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ये घर की बात

वक्फ कानून पर बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब हमारे हक और संविधान के खिलाफ कोई सरकार आवाज उठाएगी, तो हम आवाज उठाएंगे, लेकिन जब बात देश की एकता और देश की आती है तो हम सब एक हैं।

Reported By : Surekha Abburi Edited By : Malaika Imam Published : May 19, 2025 9:01 IST, Updated : May 19, 2025 9:12 IST
असदुद्दीन ओवैसी
Image Source : PTI असदुद्दीन ओवैसी

वक्फ कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर कल 20 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। उससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर वक्फ कानून की संवैधानिक वैधता पर सवाल उठाया। साथ ही, पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। ओवैसी ने अपने एक भाषण में कहा कि अब तक संघ परिवार के लोग मुझे गाली देते थे। अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने मुझे दूल्हा भाई बना लिया।

"बात देश की आती है तो..."

ओवैसी ने आगे कहा, "मैं उनसे कहता हूं कि वक्फ ये हमारे घर की बात है। जब हमारे हक और संविधान के खिलाफ कोई सरकार आवाज उठाएगी, तो हम आवाज उठाएंगे, लेकिन जब बात देश की एकता और देश की आती है तो हम सब एक हैं। हम किसी पीएम मोदी या अमित शाह के लिए नहीं, इस देश के लिए खड़े हैं। कल भी देश के लिए खड़े थे, आज भी हैं और कल भी खड़े रहेंगे। आजादी की लड़ाई में सबसे पहले जान देने वाले थे, तो वो उलेमा इकराम थे। आज वही आप से अपील कर रहा है कि कि ये कानून सही नहीं है।"

सुप्रीम कोर्ट से न्याय की जताई उम्मीद

असदुद्दीन ओवैसी ने नए वक्फ कानून को असंवैधानिक करार देते हुए आरोप लगाया है कि इसका मकसद वक्फ संपत्तियों को नष्ट करना है। उन्होंने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलने की उम्मीद जताई। ओवैसी ने एक इंटरव्यू में यह भी सवाल उठाया कि जब विभिन्न मुद्दों के लिए कई अलग-अलग कानून हैं, तो समान नागरिक संहिता (UCC) 'समान' कैसे हो सकती है। 

ओवैसी ने बीजेपी और वक्फ (संशोधन) अधिनियम की सराहना करने वालों को चुनौती दी कि वे बताएं कि नए कानून में कौन सी धाराएं अच्छी हैं। ओवैसी ने सवाल किया, "मुझे बताएं कि यह किस तरह से प्रगतिशील कानून है? मुझे एक प्रावधान बताएं, जिससे वक्फ की संपत्ति बचेगी। मुझे एक प्रावधान बताएं, जिससे वक्फ की आय में वृद्धि होगी और एक प्रावधान जिससे अतिक्रमणकारियों को हटाया जाएगा।"  एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, "आपने (पिछले कानून से) अच्छे प्रावधानों को हटा दिया। मुझे बताइए कि (नए कानून में) कौन सी धाराएं अच्छी हैं न तो सरकार और न ही उनके समर्थन में बैठे लोग बता पाएंगे।"

ये भी पढ़ें-

"वह योद्धा हैं", जो बाइडेन के कैंसर से पीड़ित होने पर कमला हैरिस ने जताया दुख, जानें किसने क्या कहा

यूनिवर्सिटी के हॉस्टल की 9वीं मंजिल से युवती ने लगाई छलांग, जापान में नौकरी के लिए हुआ था सेलेक्शन

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement