
कांग्रेस सांसद शशि थरूर बीते दिनों एक पॉडकास्ट में गए थे, जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी में अपने रहने को लेकर एक बयान दिया था। इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो आज कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, आप सभी ने पॉडकॉस्ट सुन लिया है, विवाद किस बारे में था? मैं अभी भी विवाद को नहीं समझ पाया हूं। अब जब आपने पूरा पॉडकास्ट सुन लिया है, तो क्या आप मुझे बता सकते हैं कि आपका सवाल क्या है, मुझे जवाब देने में खुशी होगी। यह एक पॉडकास्ट है, जीवन और खुशी की खोज के बारे में हमने 45 मिनट बातचीत की। इसमें किसी राजनीतिक विवाद के बारे में कुछ खास नहीं है। शुक्रवार को पार्टी की बैठक बुलाई है, मैं वहां बाकी सभी के साथ रहूंगा।
शशि थरूर ने की पीएम मोदी की तारीफ
बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करने को लेकर अपना बचाव करते हुए शनिवार को कहा कि उन्होंने भारत के हितों को ध्यान में रखते हुए बात की। उन्होंने कहा कि हम हमेशा केवल पार्टी हित के संदर्भ में बात नहीं कर सकते। पत्रकारों से बात करते हुए थरूर ने कहा कि मोदी की अमेरिका यात्रा से भारतीय लोगों के लिए कुछ सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। साथ ही, उन्होंने बताया कि इस यात्रा में कुछ सवाल अनुत्तरित रह गए, जैसे कि अवैध अप्रवासियों को भारत वापस कैसे लाया गया, इस मुद्दे पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया।
शशि थरूर बोले- पीएम ने बंद दरवाजे के पीछे उठाया मुद्दा
तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा, “क्या प्रधानमंत्री मोदी ने बंद दरवाजों के पीछे इस मुद्दे को उठाया? कूटनीति में, सब कुछ सार्वजनिक रूप से नहीं रखा जाता।” अगले नौ महीनों में व्यापार और शुल्क पर वार्ता आयोजित करने के समझौते का स्वागत करते हुए, थरूर ने कहा, “यह वाशिंगटन द्वारा जल्दबाजी में और एकतरफा तरीके से हम पर शुल्क लगाने से कहीं बेहतर है, जिससे हमारे निर्यात को नुकसान हो सकता था।” उन्होंने कहा, “मेरे विचार से, कुछ अच्छा हासिल हुआ है, और मैं एक भारतीय के रूप में इसकी सराहना करता हूं। हम हमेशा केवल पार्टी के हितों के संदर्भ में बात नहीं कर सकते। मैं किसी पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूं।”
(इनपुट-भाषा)