Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. शोएब जमई के वीडियो से हिमाचल में चढ़ा सियासी पारा, फिर सुर्खियों में आई शिमला की संजौली मस्जिद

शोएब जमई के वीडियो से हिमाचल में चढ़ा सियासी पारा, फिर सुर्खियों में आई शिमला की संजौली मस्जिद

हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्थित संजौली मस्जिद AIMIM नेता शोएब जमई द्वारा एक वीडियो बनाए जाने के बाद फिर से सुर्खियों में है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने इस वीडियो के लिए जमई पर निशाना साधा है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Sep 26, 2024 9:13 IST, Updated : Sep 26, 2024 9:15 IST
Shoaib Jamai, Shoaib Jamai News, Shoaib Jamai Latest- India TV Hindi
Image Source : X.COM/SHOAIBJAMEI AIMIM नेता शोएब जमई ने संजौली मस्जिद में बीडियो बनाई थी।

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्थित संजौली मस्जिद एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। इस बार इसके सुर्खियों में आने की वजह ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता शोएब जमई का वीडियो है। शोएब जमई ने संजौली मस्जिद में वीडियो बनाकर एक बार फिर विवाद को तूल दे दिया है। वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश सरकार से सख्त एक्शन लेने की मांग की है। हिमाचल सरकार के मंत्री भी वीडियो को भड़काऊ साजिश का हिस्सा बता रहे हैं। वहीं, शोएब जमई ने X पर पोस्ट कर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा है।

ऐसा क्या है शोएब जमई के वीडियो में?

शोएब जमई ने वीडियो में सवाल उठाया है कि जब आसपास मौजूद दूसरी इमारतों की हाइट भी उतनी ही है तो फिर मस्जिद पर ही उंगली क्यों उठाई जा रही है। अपने वीडियो में जमई कहते हैं, ‘ये बताइए...जितनी हाइट पर ये मस्ज़िद है, लगभग उसी हाइट पर ये दूसरी भी बिल्डिंग है। ये आप देख सकते हैं। वो आप झंडा लगा हुआ देख रहे हैं, उससे भी ज्यादा हाइट है। तो अगर ये अवैध निर्माण है तो बाकी वैध कैसे हो जाएगा। ये कमाल की बात है। इसलिए वैध और अवैध का पैमाना तय करना पड़ेगा और ये कोर्ट तय करेगा, लोग तय नहीं करेंगे। अगर वैध और अवैध का पैमाना ऐसे तय किया जाएगा तो फिर 7 हजार जो चिन्हित हैं उनका क्या करेंगे।’

मस्जिद कमेटी ने किया बयान से किनारा

ध्यान देने वाली बात ये है कि मस्जिद कमेटी ने जमई के बयान से किनारा करते हुए उन्हें BJP का एजेंट करार दिया है। मस्जिद कमेटी का कहना है कि शोएब केवल नमाज पढ़ने के नाम पर आए थे और ऊपर की मंजिल पर चढ़ कर वीडियो बना ली। मस्जिद कमेटी ने शोएब को बीजेपी का एजेंट करार देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में बाहरी लोगों को आकर अपनी राजनीति चमकाने की जरूरत नहीं है। मस्जिद कमेटी ने सफाई दी है कि इस मामले में किसी भी सियासी पार्टी का दखल नहीं होने दिया जाएगा।

बीजेपी ने की शोएब पर कार्रवाई की मांग

बता दें कि शोएब जमई के वीडियो से बीजेपी आग बबूला है। उसने इसके लिए हिमाचल सरकार पर सवाल खड़े किये हैं और शोएब पर एक्शन की मांग की है। इस पूरे ऐपिसोड में हिमाचल सरकार के मंत्री भी बीजेपी के सुर में सुर मिला रहे हैं। कांग्रेस नेता और हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जमई के वीडियो बनाने पर कहा है कि यह माहौल बिगाड़ने की कोशिश है। बता दें कि संजौली मस्जिद का मामला फिलहाल कमिश्नर की कोर्ट में लंबित है। वहीं, हिंदू संगठन सवाल कर रहे हैं कि जहां स्थानीय नागरिकों को भी जाने की इजाजत नहीं है वहां शोएब जमई कैसे पहुंच गए।

शोएब ने कांग्रेस-बीजेपी पर साधा निशाना

वहीं, शोएब जमई ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए X पर लिखा, ‘ऐसा लगता है कि एक अकेले शोएब जमई से कांग्रेस और भाजपा दोनों को दिक्कत हो गई है। क्या सरकार के मंत्री जी और क्या भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, सब मुझे चुप कराना चाहते हैं। मैं बाहरी नहीं भारतीय हूं। उनको इस बात का एहसास है कि अगर मामला जनहित याचिका तक पहुंचा तो जितने भी दूसरे अवैध निर्माण हैं, सब खतरे में आ जाएंगे। और इस बात का जिक्र तो खुद पूर्व मुख्यमंत्री जी ने सदन में किया था। कल शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीपीएम नेता कामरेड विनोद जी ने जो बात कही है, ठीक वही बात हमने भी कही थी। कोई बिल्डिंग वैध है या अवैध यह कोर्ट तय करेगा, कोई भीड़ तय नहीं करेगी। और इंसाफ सब के साथ होना चाहिए।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement