Lok Sabha Election 2024: छठे चरण की 58 सीटों पर शाम 6 बजे तक 59.07% मतदान, सबसे ज्यादा बंगाल में वोटिंग
Lok Sabha Election 2024: छठे चरण की 58 सीटों पर शाम 6 बजे तक 59.07% मतदान, सबसे ज्यादा बंगाल में वोटिंग
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 25 मई को छठे चरण के लिए 58 सीटों पर मतदान हुआ। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में चुनावी रैलियां कीं।
Written By : Avinash RaiEdited By : Kajal KumariPublished : May 25, 2024 6:15 IST, Updated : May 26, 2024 0:04 IST
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शनिवार को, आज यानी 25 मई को छठे चरण का मतदान संपन्न होने वाला है। 25 मई को 58 सीटों के लिए मतदान किया गया। बता दें कि आखिरी चरण यानी सातवें फेज के लिए 1 जून को वोटिंग होगी। सातवें चरण में 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा। वहीं चुनाव का परिणाम 4 जून को घोषित किया जाएगा। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बिहार, पूर्वी यूपी में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। बता दें कि 25 मई को यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ।
छठे चरण में 59.07% मतदान, सबसे ज्यादा बंगाल में हुई वोटिंग
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में लोगों ने जमकर मतदान किया। इस चरण में शाम छह बजे तक मतदान प्रतिशत 59.07% बताया जा रहा है और जानकारी के मुताबिक छठे चरण में सबसे ज्यादा बंगाल में 78 फीसदी वोटिंग हुई है।
May 25, 20245:43 PM (IST)Posted by Kajal Kumari
छठे चरण की 58 सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.07 फीसदी हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान जारी है। जानकारी के मुताबिक शाम 5 बजे तक 58 सीटों पर 57.07 फीसदी मतदान हुआ है।
May 25, 20243:51 PM (IST)Posted by Kajal Kumari
अपराह्न 3 बजे तक 49.20 प्रतिशत हुआ मतदान
3 बजे तक 49.20 प्रतिशत हुआ मतदान
बिहार - 45.21
हरियाणा - 45.26
जम्मू कश्मीर - 44.41ट
झारखंड - 54.34
दिल्ली - 44.58
ओडिशा - 48.44
उत्तर प्रदेश - 49.95
पश्चिम बंगाल - 70.19
May 25, 20243:47 PM (IST)Posted by Kajal Kumari
झारग्राम से बीजेपी उम्मीदवार प्रणंत टुडू के काफिले पर पथराव
पश्चिम बंगाल के झारग्राम से बीजेपी उम्मीदवार प्रणंत टुडू के काफिले पर पथराव किया गया है, इस घटना में उनका सुरक्षाकर्मी घायल हो गया है। मतदाताओं को धमकाए जाने की शिकायत मिलने के बाद टुडू मतदान केंद्र का दौरा कर रहे थे कि उनके काफिले पर हमला किया गया। टुडू की कार में भी तोड़फोड़ की गई। भाजपा ने इसके लिए टीएमसी पर आरोप लगाया है। प्रणंत टुडू के ऊपर हमले के बाद गरबेता हस्पताल पर ले जाया गया है।
May 25, 20242:39 PM (IST)Posted by Avinash Rai
अमित शाह का भाषण
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "विकास करना कांग्रेस का काम नहीं है, विकास करना भाजपा की आदत है। कांग्रेस के नेता हमें डराते हैं कि PoK की बात मत करिए, पाकिस्तान के पास एटम बम है। मैं आज कांगड़ा की भूमि से कहता हूं - राहुल बाबा, हम मोदी जी के कार्यकर्ता हैं, एटम बम से नहीं डरते। PoK भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे।"
May 25, 20242:15 PM (IST)Posted by Avinash Rai
काराकाट में पीएम मोदी की रैली
काराकाट (बिहार): PM नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "...जो पहली बार वोट करने जाने वाले हैं उन्हें जरा जंगल राज पार्ट-2 से सावधान करना चाहता हूं...वो समय था शाम होने के बाद बाहर निकलना मुश्किल था...डकैती, हत्या, ये बिहार का दुर्भाग्य बन गया था। NDA सरकार बिहार के जंगल राज से बाहर लेकर आई है..."
May 25, 20241:52 PM (IST)Posted by Avinash Rai
कुमारी शैलजा ने डाला वोट
सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी शैलजा ने अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, "लोग कांग्रेस और गठबंधन की तरफ देख रहे हैं। लोग विकल्प देख रहे हैं। लोगों ने इनकी(भाजपा) हक़ीकत जान ली है। हरियाणा में बेरोज़गारी एक बहुत बड़ा मुद्दा है।"
May 25, 20241:37 PM (IST)Posted by Avinash Rai
दोपहर 1 बजे तक कितनी हुई वोटिंग?
बिहार- 36.48 फीसदी
हरियाणा- 36.48 फीसदी
जम्मू और कश्मीर- 35.22 फीसदी
झारखंड- 42.54 फीसदी
दिल्ली- 34.37 फीसदी
ओडिशा- 35.69 फीसदी
उत्तर प्रदेश- 37.23 फीसदी
पश्चिम बंगाल- 54.80 फीसदी
May 25, 202412:47 PM (IST)Posted by Avinash Rai
वोट डालने पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी #LokSabhaElections2024 के लिए अपना वोट डालने के लिए रांची के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे।
May 25, 202412:46 PM (IST)Posted by Avinash Rai
अमित शाह की चुनावी रैली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए कहा, "5 चरण का चुनाव हो चुका है, आज छठे चरण का मतदान जारी है। 5 चरण में मोदी 310 पार कर गए हैं। छठे और सातवें में 400 पार कराकर मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। सातवें चरण वालों पर 400 पार की ज़िम्मेदारी है।"
May 25, 202412:02 PM (IST)Posted by Avinash Rai
कहां कितना हुआ मतदान
छठे चरण के चुनाव में सुबह 9 बजे तक 10.82% मतदान दर्ज किया गया।
बिहार- 9.66%
हरियाणा- 8.31%
जम्मू और कश्मीर- 8.89%
झारखंड- 11.74%
दिल्ली- 8.94%
ओडिशा- 7.43%
उत्तर प्रदेश-12.33
पश्चिम बंगाल- 16.54%
May 25, 202411:45 AM (IST)Posted by Avinash Rai
दीपेंद्र हुड्डा ने किया मतदान
रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने वोट डाला।
May 25, 202411:43 AM (IST)Posted by Avinash Rai
सुभेंदु अधिकारी ने किया मतदान
पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में अपना मतदान किया।
May 25, 202411:43 AM (IST)Posted by Avinash Rai
मतदान के बाद क्या बोले अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं जनता से अपील करना चाहता हूं कि वोट जरूर डालें, अपने मत के अधिकार का जरूर इस्तेमाल करें...मैं समझता हूं कि भारी संख्या में लोग तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खलाफ वोट डाल रहे हैं..."
May 25, 202411:23 AM (IST)Posted by Avinash Rai
अरविंद केजरीवाल ने किया मतदान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान किया।
May 25, 202410:55 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
महबूबा मुफ्ती धरने पर बैठीं
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती शनिवार को धरने पर बैठ गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि वोटिंग प्रक्रिया में भागीदारी को रोकने के लिए उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती ने बिजबेहरा इलाके में श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और हाईवे पर ही धरने पर बैठ गईं। कुछ अधिकारी महबूबा मुफ्ती को धरना खत्म करने के लिए मनाने आए। तो उन्होंने उनसे पूछा, "मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं और मतदान एजेंटों को क्यों गिरफ्तार किया गया? क्या वोटिंग प्रक्रिया में भागीदारी ही सरकार का लक्ष्य है? मैं सुबह से कोई कॉल नहीं कर पाई हूं। अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग के दिन सर्विस को अचानक निलंबन करने का कोई स्पष्टीकरण नहीं है।'
May 25, 202410:52 AM (IST)Posted by Avinash Rai
क्या बोले केशव प्रसाद मौर्या
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "वोट डालना लोकतंत्र के महत्वपूर्ण पर्व पर हमारा अधिकार भी है और हमारा कर्त्तव्य भी है। मैं फूलपुर लोकसभा का मतदाता भी हूं इसलिए मैं अपने परिवार के साथ मतदान करने आया हूं। मैं सबसे अपील करता हूं कि सभी मतदान करने जरूर जाएं।"
May 25, 202410:06 AM (IST)Posted by Avinash Rai
कपिल देव ने किया मतदान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने अपना मतदान करने के बाद कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि हम लोकतंत्र में हैं... लोग अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए सही उम्मीदवार चुनें। यह अधिक महत्वपूर्ण है इससे हमेशा सही लोग आएंगे और देश बेहतर जगह पर जाएगा।"
May 25, 20249:59 AM (IST)Posted by Avinash Rai
नवीन पटनायक ने किया मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण और ओडिशा विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया।
May 25, 20249:38 AM (IST)Posted by Avinash Rai
उपराष्ट्रपति ने किया मतदान
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर #LokSabhaElections2024 के लिए मतदान किया।
May 25, 20249:38 AM (IST)Posted by Avinash Rai
स्वाति मालीवाल ने किया मतदान
AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में अपना मतदान किया।
May 25, 20249:38 AM (IST)Posted by Avinash Rai
प्रियंका गांधी के बेटे-बेटी ने किया मतदान
छठे चरण में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा और बेटी मिराया ने मतदान किया।
May 25, 20249:04 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मतदान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रेसिडेंट एस्टेट में बने पोलिंग बूथ में मतदान किया है। आज लोकसभा चुनावों के छठे चरण के मतदान के तहत देश की 58 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है।
May 25, 20248:40 AM (IST)Posted by Avinash Rai
दुष्यंत चौटाला का बयान
मतदान करने के बाद हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और JJP नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा, "मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर निकलें और बदलाव के लिए वोट करें...यह लोकतंत्र का महापर्व बहुत महत्वपूर्ण है..."
May 25, 20248:40 AM (IST)Posted by Avinash Rai
आतिशी ने कही ये बात
दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने बताया, "हमें आधिकारिक जानकारी मिली है कि कल शाम LG ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि जिस भी इलाके INDIA गठबंधन का गढ़ हैं, उन इलाकों में वोटिंग धीमी की जाए। अगर ऐसा हुआ तो यह स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव का उल्लंघन होगा। इसलिए हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस पर संज्ञान लेगा।"
May 25, 20248:39 AM (IST)Posted by Avinash Rai
मनोज तिवारी क्या बोले?
उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा, "मैं समझता हूं कि कांग्रेस ने जिस प्रत्याशी का चयन किया उसमें कांग्रेस ने अपना बड़ा ही वीभत्स रूप दिखाया है... मुझे लगता है कि जो कांग्रेस के पारंपरिक वोटर होंगे वे भी आज उनको वोट नहीं देंगे।"
May 25, 20248:15 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
धर्मेंद्र यादव ने कहा, बड़ी जीत होने वाली है
आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने कहा, 'बड़ी जीत होने वाली है। हमारे प्रचार में तो चाचा राम गोपाल, शिवपाल, अखिलेश यादव और डिंपल के साथ अखिलेश यादव की दोनों बेटियां भी आईं। पीएम लोगों को असली मुद्दों से भटकाने का काम कर रहे हैं।'
May 25, 20248:10 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
लवली आनंद ने जताया जीत का भरोसा
शिवहर से JDU प्रत्याशी लवली आनंद ने कहा कि जीत को लेकर पूरी तरह विश्वास है। आरजेडी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के लोग जंगलराज को भूले नहीं हैं। लवली आनंद ने कहा कि रोजगार की बात करते हैं तो क्यों नहीं अपने शासन में रोजगार दे पाए। उन्होंने कहा, 'शिवहर में बंद रीगा चीनी मिल को खुलवाना हो या रेलवे लाइन लाना हो, इसे लाया जाएगा और ये तभी संभव होगा जब डबल इंजन की सरकार हर तरफ हो। (रिपोर्ट: अविनाश तिवारी)
May 25, 20248:00 AM (IST)Posted by Avinash Rai
शहाबुद्दीन की पत्नी ने किया मतदान
दिवंगत गैंगस्टर-राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब अपना वोट डालने के लिए सीवान के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं। RJD ने यहां से अवध बिहारी चौधरी और जदयू ने विजयलक्ष्मी देवी को मैदान में उतारा है।
May 25, 20247:59 AM (IST)Posted by Avinash Rai
गौतम गंभीर ने किया मतदान
पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने स्वामी दयानंद सर्वोदय कन्या विद्यालय, ओल्ड राजिंदर नगर से अपना मतदान किया।
May 25, 20247:59 AM (IST)Posted by Avinash Rai
वीरेंद्र सचदेवा ने डाला वोट
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण में वोट डाला। उन्होंने कहा, "लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी करने पर खुशी होती है। लोगों में उत्साह है। लोग प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं। दिल्ली में हम सभी 7 सीटें जीत रहे हैं।"
May 25, 20247:50 AM (IST)Posted by Vineet Kumar
विदेश मंत्री जयशंकर ने डाला वोट
दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम लेन में स्थित अटल आदर्श विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, 'मैंने अभी अपना वोट डाला। जैसा कि आप देख सकते हैं, मैं इस बूथ पर पहला पुरुष मतदाता हूं। हम चाहते हैं कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करने आएं क्योंकि यह देश के लिए एक बड़ा निर्णय लेने का समय है।'
May 25, 20247:33 AM (IST)Posted by Avinash Rai
मनोहर लाल खट्टर बाईट
वोट डालने के बाद भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मैंने अपने इष्ट का ध्यान करके सबसे पहले वोट डाला है, मतदाताओं से मैं अपील करूंगा कि भारी संख्या में वोट डाले।
May 25, 20247:30 AM (IST)Posted by Avinash Rai
हर्ष मल्होत्रा ने किया मतदान
पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा अपना वोट डालने शाहदरा पुलिस स्टेशन के पास गांधी मेमोरियल स्कूल पहुंचे। उन्होंने कहा, "इस बार का मुद्दा 2047 में भारत को विकसित देखना है, इस बार का मुद्दा भारत की सीमाओं को सुरक्षित देखने का है, इस बार का मुद्दा भ्रष्टाचारियों का नाश करने का है इसलिए इस बार का मुद्दा नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का है। NDA 400 पार करेगी। कांग्रेस का अपनी 44 सीटें बचा पाना मुश्किल लग रहा है।
May 25, 20247:23 AM (IST)Posted by Avinash Rai
मनोहर लाल खट्टर ने किया मतदान
हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल से भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने अपना वोट डाला।
May 25, 20247:23 AM (IST)Posted by Avinash Rai
हरदीप सिंह पुरी ने किया मतदान
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में वोट डालने पहुंचे। उन्होंने कहा, "हमारी अभी 303 सीटें हैं। 10% सीटें बढ़ती हैं तो 330 होती हैं, 15% बढ़ती हैं तो 345 सीटें होती हैं। हमारे 37 सहयोगी दल हैं, उनमें से आधों की भी 2-3 सीटें आई तो हम 400 सीटें आराम से पार करेंगे।
May 25, 20247:23 AM (IST)Posted by Avinash Rai
नायब सिंह सैनी ने डाला वोट
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण में अपना वोट डाला।
May 25, 20247:04 AM (IST)Posted by Avinash Rai
मतदान शुरू
LokSabha Elections 2024 के छठे चरण के लिए मतदान शुरू हुए। आज 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 58 संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान किए जा रहे हैं।
May 25, 20246:48 AM (IST)Posted by Avinash Rai
जयराम रमेश का बयान
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं... पहले 2 चरणों के बाद यह स्पष्ट हो गया कि "दक्षिण में बीजेपी साफ और उत्तर में हाफ", इसलिए 4 जून को INDIA गठबंधन को स्पष्ट और निर्णायक जनादेश मिलेगा और 4 तारीख को देश उन्हें (PM मोदी) अलविदा कह देगा... मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा गठबंधन दिल्ली की सभी सात सीटें जीतेगा..."
May 25, 20246:43 AM (IST)Posted by Avinash Rai
अग्निमित्रा पॉल बोलीं- जीतेंगे मेदिनीपुर
मेदिनीपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "हम आश्वस्त हैं कि हम मेदिनीपुर सीट जीतेंगे... यह फीडबैक हमें ग्राउंड लेवल से मिला है... प्रधानमंत्री ने जो काम किया है, जो विश्वास बन गया है, वह नहीं टूटेगा..."
May 25, 20246:42 AM (IST)Posted by Avinash Rai
भूपिंदर सिंह हुड्डा का बयान
हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, ''मैं हरियाणा के लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करें और बड़ी संख्या में मतदान करें।''
May 25, 20246:22 AM (IST)Posted by Avinash Rai
बांसुरी स्वराज ने झंडेवालान माता मंदिर में की प्रार्थना
नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने झंडेवालान माता मंदिर में प्रार्थना की। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी 7 संसदीय क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे।
May 25, 20246:17 AM (IST)Posted by Avinash Rai
मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग
दिल्ली के लोधी एस्टेट में एक मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग की जा रही है। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी 7 संसदीय क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन