Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मोदी-पुतिन-जिनपिंग की मुलाकात से हिल गया अमेरिका, अब डैमेज कंट्रोल की कोशिश में जुटा; जानें क्या कहा?

मोदी-पुतिन-जिनपिंग की मुलाकात से हिल गया अमेरिका, अब डैमेज कंट्रोल की कोशिश में जुटा; जानें क्या कहा?

चीन में आज पीएम मोदी ने पुतिन और जिनपिंग से मुलाकात की। तीनों नेताओं की मुलाकात के बाद अब अमेरिका भारत के साथ रिश्तों पर डैमेज कंट्रोल करने में जुट गया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Sep 01, 2025 03:13 pm IST, Updated : Sep 01, 2025 03:13 pm IST
मोदी-पुतिन और जिनपिंग ने की मुलाकात।- India TV Hindi
Image Source : PTI मोदी-पुतिन और जिनपिंग ने की मुलाकात।

चीन में आज भारत ने अपनी कूटनीतिक चाल चलते हुए अमेरिका को जवाब दे दिया। यहां चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ पीएम मोदी ने मुलाकात की। इन तीनों वैश्विक नेताओं की मुलाकात ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी हैं। इस बीच अब अमेरिका को अपनी गलती का एहसास भी होने लगा है। भारत में अमेरिकी दूतावास की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट की गई है, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि अब अमेरिका को भारत पर लगाए गए टैरिफ वाली गलती का एहसास हो रहा है और अब अमेरिका अपनी तरफ से डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश में जुट गया है। 

यूएस एंबेसी ने किया पोस्ट

भारत में अमेरिकी दूतावास की ओर से एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा है, "संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है, जो 21वीं सदी का एक निर्णायक रिश्ता है। इस महीने, हम उन लोगों, प्रगति और संभावनाओं पर प्रकाश डाल रहे हैं जो हमें आगे बढ़ा रहे हैं। नवाचार और उद्यमिता से लेकर रक्षा और द्विपक्षीय संबंधों तक, यह हमारे दोनों देशों के लोगों के बीच की स्थायी मित्रता ही है जो इस यात्रा को ऊर्जा प्रदान करती है।" इसके साथ ही इस पोस्ट में एक हैशटैग #USIndiaFWDforOurPeople भी दिया गया और इसका हिस्सा बनने की अपील की गई है। 

मार्को रूबियो का बयान

अमेरिकी दूतावास की ओर से की गई इस पोस्ट में एक तस्वीर भी शेयर की गई थी। इस तस्वीर पर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो का एक बयान दर्शाया गया है। बयान में लिखा है, "भारत और अमेरिका के लोगों के बीच गहरी दोस्ती हमारे संबंधों का आधार है। यह हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है, क्योंकि हम अपने आर्थिक संबंधों की अपार संभावनाओं को साकार करते हैं।"

मोदी-पुतिन और जिनपिंग की हुई मुलाकात

बता दें कि पीएम मोदी ने सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। तीनों बड़े वैश्विक नेताओं की मुलाकात ऐसे समय पर हुई है, जब इन तीनों ही देशों पर अमेरिका लगातार दबाव बना रहा है। एक तरफ जहां अमेरिका ने पहले चीन पर लगातार टैरिफ लगाए, जिसके बाद अब अमेरिका के निशाने पर भारत और रूस हैं। हाल ही में अमेरिका ने भारत पर भी 50 प्रतिशत के टैरिफ लगाए थे। वहीं अब टैरिफ वार के बीच अब तीनों देश करीब आ रहे हैं, जिससे अमेरिका की चिंता बढ़ती जा रही है। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement