Saturday, May 04, 2024
Advertisement

Yogi Adityanath Oath Ceremony : योगी के गांव में शपथ ग्रहण को लेकर कैसी हैं तैयारियां, बड़ी बहन ने बताया

योगी के शपथ ग्रहण को लेकर उनके गांव में भी खास तैयारियां की गई है। योगी बड़ी बहन ने बताया कि आज वो और उनके पति अपने गांव जाएंगे। जहां पर विशेष भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है।

Abhay Parashar Reported by: Abhay Parashar @abhayparashar
Published on: March 25, 2022 13:24 IST
योगी आदित्यनाथ की बड़ी बहन शशि सिंह- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV योगी आदित्यनाथ की बड़ी बहन शशि सिंह

देहरादूनः योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर दोबारा से शपथ लेंगे। जिसके बाद योगी यूपी के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन जाएंगे जो पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा से सत्ता संभालेंगे। योगी आदित्यनाथ आज शाम चार बजे अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में भव्य समारोह में शपथ लेगें। योगी के शपथ ग्रहण समारोह में कई केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम, उद्योगपति समेत स्वयं पीएम मोदी भी शामिल होंगे। योगी के आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।  

योगी के शपथ ग्रहण से पहले इंडिया टीवी के रिपोर्टर ने उत्तराखंड के पौड़ी यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत कोठार गांव का दौरा किया। ये वही गांव है जहां योगी आदित्यनाथ की बड़ी बहन शशि और उनके पति पूरन रहते हैं। योगी की बड़ी बहन और उनके पति दोनों मिलकर गांव से कुछ दूरी पर एक दुकान चलाते हैं। आज योगी के शपथ ग्रहण से पहले इंडिया टीवी रिपोर्टर ने उनकी बड़ी बहन से खास बातचीत की। 

गांव में की गई खास तैयारी

आज योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। योगी के शपथ ग्रहण को लेकर यूपी में भव्य तैयारियां की गई है। लेकिन आज योगी के शपथ ग्रहण को लेकर उनके गांव में भी खास तैयारियां की गई है। योगी बड़ी बहन ने बताया कि आज वो और उनके पति अपने गांव जाएंगे। जहां पर विशेष भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है। साथ ही गांव में योगी के दोबारा सीएम बनने की खुशी में खूब नाच-गाना भी होगा। इसके लिए गांव में डीजे का प्रबंध किया गया है। गांव के सभी लोग आज साथ मिलकर योगी के दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की खुशी में जमकर नाच-गाना करेंगे। 

योगी से कम होती है बातचीत

ये तो सभी जानते हैं कि योगी आदित्यनाथ का बचपन का नाम अजय सिंह है। योगी की बहन ने बताया कि जब से वह घर छोड़कर गोरखपुर गए और उन्हें सन्यास ले लिया इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। परिवार के लोगों को उनके सन्यास लेने की जानकारी बाद में मिली। लेकिन जब उन्होंने सन्यास ले लिया तो तभी से सभी लोग उन्हें महाराज जी ही कहने लगे। उन्होंने बताया कि जब से योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बने हैं तब से उनसे बहुत कम ही बातचीत हो पाती है। उन्होंने कहा कि वो अपने जीवन में बहुत खुश हैं। वो और उनके पति रोजाना दुकान में मिलकर काम करते हैं। इसके अलावा उनकी दिनचर्या गांव के आम नागरिकों की भांति है जो रोजाना अपने गाय-भैस के लिए जंगलों से घास लाने जाते हैं।   

बहनोई ने सीएम धामी से की गुजारिश

योगी आदित्यनाथ के बेहनोई पूरन जहां एक तरफ योगी के दोबारा यूपी के सीएम बनने से खुश हैं। वहीं उन्हें उत्तराखंड के विकास को लेकर चिंता भी व्यक्त की। इसके लिए उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ध्यान राज्य की सबसे बड़ी समस्या पलायन की ओर दिलाया। उनके मुताबिक आज पलायन उत्तराखंड की सबसे बड़ी समस्या है। जिसके निवारण के लिए धामी सरकार को कोई ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्हें उम्मीद है कि राज्य की धामी सरकार इस दिशा में जरूर कोई अहम फैसला लेगी जिससे की राज्य में पलायन की गंभीर समस्या को समाप्त किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने सीएम धामी का ध्यान प्रदेश की अन्य समस्याओं जैसे खेती में जानवरों आदि कि दिक्कतों की ओर दिलाया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement