Friday, April 26, 2024
Advertisement

नए साल का जश्न मनाने से पहले पढ़ लीजिए ये दिशानिर्देश, नोएडा प्रशासन ने किए जारी

New Year Celebration: नए साल के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी पहले से ही अनुमति लेनी होगी। आलोक सिंह ने जनपद वासियों से अपील की है कि कोविड-19 के संक्रमण की वजह से लोग अपने घरों में रहकर नव वर्ष का स्वागत करें।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 28, 2020 12:42 IST
New year coronavirus guidelines for noida नए साल का जश्न मनाने से पहले पढ़ लीजिए ये दिशानिर्देश, ड्र- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV New year celebration guidelines for noida; नए साल का जश्न मनाने से पहले पढ़ लीजिए ये दिशानिर्देश, ड्रोन से रखी जाएगी नजर

नोएडा. नया साल 2021 (New Year 2021) आने में अब कुछ ही घंटे रह गए हैं। युवाओं को नए साल का बेसब्री से इंतजार है। इस साल कोरोना महामारी की वजह से तमाम त्योहार और उत्सव के मौकों पर होने वाले समारोह को या तो टाल दिया गया था या फिर कड़े प्रोटोकॉल लगाए गए थे। अब जब कोरोना से कुछ राहत मिलती दिखाई पड़ रही है ऐसे में युवा नए साल के जश्न की तैयारी कर रहे हैं। नए साल पर होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर नोएडा प्रशासन ने दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। गौतमबुद्धनगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने रविवार को कहा कि नए साल के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में 100 से ज्यादा लोगों को एकत्रित होने की मंजूरी नहीं होगी।

पढ़ें- अचानक क्यों विदेश चले गए राहुल गांधी? केसी वेणुगोपाल ने बताया

इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन

  1. आयोजनकर्ताओं को अपने संबंधित डीसीपी से अनुमति प्राप्त करनी होगी।
  2. आयोजनकर्ताओं को अपना नाम, पता व मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराना होगा।
  3. किसी भी कार्यक्रम में एक बार में 100 से अधिक व्यक्ति भाग नहीं ले सकेंगे।
  4. आयोजनकर्ताओं को कार्यक्रम में भाग लेने वाले व्यक्तियों की अनुमानित संख्या की जानकारी पूर्व में ही बतानी होगी।
  5. आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आयोजनकर्ताओं को कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।
  6. सभी कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था एवं सैनिटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था करनी होगी।
  7. नववर्ष के आयोजनों में सभी आयोजनकर्ताओं को डीजे एवं साउंड सिस्टम के इस्तेमाल के संबंध में उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन करना होगा।

 घरों में रहकर नव वर्ष का स्वागत करें- आलोक सिंह

उन्होंने कहा कि नए साल के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी पहले से ही अनुमति लेनी होगी। आलोक सिंह ने जनपद वासियों से अपील की है कि कोविड-19 के संक्रमण की वजह से लोग अपने घरों में रहकर नव वर्ष का स्वागत करें। नव वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित करने वालों के लिए भी उन्होंने दिशानिर्देश जारी किए हैं। आलोक सिंह ने कहा कि अभी जनपद में कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं है इसलिए सभी नागरिक नव वर्ष का उत्सव अपने-अपने घरों में ही मनाएं।

पढ़ें- 10 साल तक घर में बंद रहे 3 भाई-बहन, दर्दनाक है वजह, देखिए तस्वीरें

ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी

उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने की दिशा में उत्तर प्रदेश प्रशासन गंभीर है। नव वर्ष के आयोजनों के संबंध में उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा स्पष्ट दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से संबंधित संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि उल्लंघन करनेवालों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई होगी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार गौतम बुद्ध नगर में अब तक कोविड-19 से 89 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं रविवार को 477 मरीजों का इलाज चल रहा था। (With inputs from Bhasha)

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement