Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

यूपी: 29 साल पुरानी रंजिश के चलते गोलियों से गूंजा सीतापुर, फोर्स तैनात

उत्तर प्रदेश के सीतापुर के पिसावा थाने के महमदापुर गांव सोमवार को गोलियों की आवाज से थरथरा उठा। दो पक्षों में जकर लाठी-पत्थर चल गए।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 15, 2021 17:52 IST
Sitapur firing incident brahmin Yadav rivalry- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Sitapur firing incident brahmin Yadav rivalry

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर के पिसावा थाने के महमदापुर गांव सोमवार को गोलियों की आवाज से थरथरा उठा। दो पक्षों में जकर लाठी-पत्थर चल गए। पुलिस का कहना है कि गांव में धान काटने की मशीन (कम्बाइन) को देखने को लेकर विवाद हुआ और मामला इतना बढ़ा कि गोलियां तक चल गई। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

दरअसल गांव में  मूलचन्द्र यादव और मोनू दीक्षित के परिवार के बीच 1992 से रंजिश चली आ रही है। 1992 में मूलचन्द्र यादव के भाई द्वारिका यादव की हत्या हो गई थी जिसका आरोप दीक्षित परिवार पर था। बाद में मोनू दीक्षित के चाचा की हत्या हुई और आरोप यादव परिवार पर लगा। दीक्षित परिवार धान काटने की कम्बाइन मशीन खरीद कर लाया था।

पुलिस के मुताबिक मूलचन्द्र के घर के लड़के मशीन देख रहे थे जिसे लेकर विवाद हो गया और मामला इतना बढ़ा की गांव में गोलियां और लाठी-डंडों के साथ पत्थर चल गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को गिरप्तार कर लिया है और असलहा भी बरामद कर लिया है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement