Friday, April 19, 2024
Advertisement

नकली जेवर दिखाकर यूं की लाखों रुपये की ठगी, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

इन्होंने पीड़ित को पहले जालसाजों ने असली सोना दिखाया था, जिसके बाद सस्ता सोना खरीदने के लालच में उन्होंने 3 लाख रुपये देकर उनसे सोना खरीद लिया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 21, 2019 8:29 IST
Representational Image | PTI- India TV Hindi
Representational Image | PTI

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पुलिस ने ठगों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह भोले-भाले लोगों को नकली गहने बेचकर उनको ठगी का शिकार बनाया करता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते 22 नवंबर को पुलिस को ऐसे गिरोह का पता तब चला, जब शहर के कटघर थाने में असली गहने दिखाकर लाखों के नकली गहने बेचे जाने की ठगी के सम्बंध में तहरीर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि मुरादाबाद के बुद्धिविहार के रहने वाले महेंद्र सिंह ने अज्ञात एक महिला और पुरुष द्वारा असली सोना दिखाकर पीतल के जेवरात देकर उनसे की गई लाखों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित को पहले जालसाजों ने असली सोना दिखाया था, जिसके बाद सस्ता सोना खरीदने के लालच में उन्होंने 3 लाख रुपये देकर उनसे सोना खरीद लिया। लेकिन जालसाजों ने उन्हें पीतल के गहने दिए और रफूचक्कर हो गए। पुलिस जांच और विवेचना के दौरान तथ्यों के आधार पर रविवार 20 जनवरी को कटघर पुलिस ने घटना के प्रकाश में आए महिला समेत 3 लोगों को थाना कटघर क्षेत्र के करुला की पुलिया के पास से 11:45 बजे गिरफ्तार किया है जिनके पास से भारी मात्रा में पीतल के नकली जेवरात व ठगी के 1,46,000 रुपये बरामद किए गए हैं।

एसपी सिटी अंकित मित्तल ने बताया कि ठगी का शिकार होने वाले व्यक्ति को इन लोगों ने रास्ते में रोककर अपनी गरीबी और पैसे की सख्त जरूरत का हवाला देते हुए अपने सभी गहने 3 लाख में बेचने की मजबूरी बता कर उन्हें जाल में फंसाया और असली गहने दिखाकर नकली पीतल के गहने देकर रफूचक्कर हो गए थे। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे अलग-अलग स्थानों पर घूम-घूम कर ऐसे लोगों को ढूंढते थे जो झांसे में जल्दी आ जाएं। 

आरोपियों ने बताया, ‘हमारे पास एक माला है जिस पर हल्की मात्रा में सोना लगा हुआ है जिसको कटर से छीलकर लोगों को दिखाते थे और बोलते थे कि पहले कहीं भी ले जाकर सोना चेक करा लो। सोना चेक कराने के बाद लोग हमारे झांसे में आकर असली सोना सस्ता समझकर रुपये देकर नकली सोना खरीद ले जाते थे।’ गिरफ्तार अभियुक्त कई जनपदों में इस प्रकार की बहुत-सी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तार लोगों में उमा शंकर पुत्र लालू, किशन पुत्र उमाशंकर और लक्ष्मी पत्नी उमाशंकर है। सभी हापुड़ जनपद के रहने वाले है।

पुलिस ने इनके पास से 1,46,000 रुपये नगद विभिन्न डिजाइनों के 101 पाजेब, 176 पीली धातु की अंगूठी, 8 सफेद धातु की अंगूठी, 33 पीली धातु की माला, 28 पीली धातु के टप्स, एक जोड़ी कुंडल पीली धातु, 13 कंठी माला मोती, 14 मंगलसूत्र, 66 कंठी माला, एक लकड़ी पर लिपटा हुआ सोना धातु का तार बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय पाल सिंह, उप निरीक्षक कोमल सिंह, कॉन्स्टेबल जोगेंद्र, पुरुषोत्तम, अमित और रीना है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement