Wednesday, June 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 4 लोगों की मौत, खाई में बस गिरने से गई जान, 25 घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 4 लोगों की मौत, खाई में बस गिरने से गई जान, 25 घायल

पुंछ जिले के मेंढर तहसील के घनी इलाके में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। हादसा बस के खाई में गिरने से हुआ।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 06, 2025 16:39 IST, Updated : May 06, 2025 16:52 IST
खाई में गिरी बस
Image Source : SOCIAL MEDIA खाई में गिरी बस

जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक बस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। हादसा पुंछ जिले के गनी मेंढर इलाके में हुआ। घायलों को सेना के जवानों और पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बचा लिया और उन्हें इलाज के लिए मेंढर के उप-जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर ने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया था। जिससे यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। हादसे के बाजद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

(जम्मू कश्मीर से राही कपूर की रिपोर्ट)

4 मई को सेना की गाड़ी हुई थी हादसे का शिकार

4 मई को भी सेना की एक गाड़ी हादसे की शिकार हो गई थी। ये हादसा जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में हुआ था। जिसमें 3 जवानों की जान चली गई थी। मृतक जवानों की पहचान अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई थी। इस हादसे में भी ड्राइवर ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया था। जिससे गाड़ी 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। ये गाड़ी जम्मू से श्रीनगर जा रहे सेना के काफिले का हिस्सा थी। हादसा करीब साढ़े 11 बजे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे 44 पर हुआ था।

ये भी पढ़ें:

जम्मू-कश्मीर: पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया, जांच जारी

आतंकवादियों के दो सहयोगियों को बडगाम से किया गया गिरफ्तार, सुरक्षाबलों ने जब्त किया गोला-बारूद

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement