Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू कश्मीर: कठुआ के एक घर में घुसे आतंकियों ने पिता-पुत्र को मारने की कोशिश की, हरकत में आई SOG, एक आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर: कठुआ के एक घर में घुसे आतंकियों ने पिता-पुत्र को मारने की कोशिश की, हरकत में आई SOG, एक आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने कठुआ के एक घर में घुसकर पिता-पुत्र को मारने की कोशिश की। इस दौरान जम्मू कश्मीर एसओजी एक्टिव हो गई और एक आतंकी मारा गया।

Reported By : Manish Prasad Written By : Rituraj Tripathi Published : Jun 11, 2024 22:18 IST, Updated : Jun 12, 2024 0:03 IST
Terrorist attack- India TV Hindi
Image Source : FILE कठुआ में आतंकी हमला, सुरक्षाबल अलर्ट

कठुआ: जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने हीरानगर इलाके के एक घर पर हमला किया है। जम्मू कश्मीर की एसओजी ने जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया है।

क्या है पूरा मामला?

सबसे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से जानकारी आई कि कठुआ के हीरानगर इलाके में ग्रामीणों ने कथित तौर पर गोलियों की आवाज सुनी है। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

इसके बाद जानकारी मिली कि 2 आतंकी कठुआ के हीरानगर इलाके के गांव सेडा सोहल पहुंचे। आतंकियों ने एक घर में दस्तक दी और पानी मांगा। घर में पिता-पुत्र मौजूद थे। पल भर में ही आतंकी ने बेटे का गला दबाने की कोशिश की, जिसके बाद बाप-बेटे किसी तरह वहां से भाग निकले। 

लेकिन आतंकी उनका पीछा करने लगे और फायरिंग करने लगे। इसी दौरान जम्मू-कश्मीर की एसओजी हरकत में आई। इस बीच आतंकी नाले में फंस गए और एक आतंकवादी मारा गया। बता दें कि हीरानगर सेक्टर इंटरनेशनल बॉर्डर के नजदीक है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement