Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. UBSE ने जारी की UTET 2019 की उत्तर कुंजी, ऐसे करें डाउनलोड

UBSE ने जारी की UTET 2019 की उत्तर कुंजी, ऐसे करें डाउनलोड

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने औपचारिक रूप से UTET 2019 की उत्तर कुंजी ऑनलाइन रूप से जारी कर दी है। उत्तराखंड टीईटी परीक्षा 2019 आयोजित कराने वाले UBSE ने औपचारिक रूप से UTET I उत्तर कुंजी 2019 और UTET II उत्तर कुंजी 2019 जारी की है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 13, 2019 23:25 IST
UBSE ने जारी की UTET 2019 की उत्तर कुंजी- India TV Hindi
UBSE ने जारी की UTET 2019 की उत्तर कुंजी

देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने औपचारिक रूप से UTET 2019 की उत्तर कुंजी ऑनलाइन रूप से जारी कर दी है। उत्तराखंड टीईटी परीक्षा 2019 आयोजित कराने वाले UBSE ने औपचारिक रूप से UTET I उत्तर कुंजी 2019 और UTET II उत्तर कुंजी 2019 जारी की है। उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (UTET 2019) की उत्तर कुंजी ऑनलाइन जारी की गई है, जो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर उपलब्ध है।

भाग 1 और भाग 2 की परीक्षा के लिए UTET 2019 उत्तर कुंजी को एक्सेस करने और डाउनलोड करने में उम्मीदवारों की मदद करने के लिए हमने इस खबर के अंत में सीधा लिंक दिया है, जहां से आप आसानी से उत्तर कुंजी देख और हासिल कर सकते हैं। बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड द्वारा UET उत्तर कुंजी 2019 को पीडीएफ फाइल के रूप में जारी किया गया है, जिसमें परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों के सही उत्तर हैं।

UBSE ने UTET 1 और UTET 2 परीक्षाओं के लिए पीडीएफ प्रारूप में दो अलग-अलग उत्तर कुंजी फाइलें जारी की हैं। प्रत्येक फ़ाइल में UTET 2019 परीक्षा में उपयोग किए जाने वाले प्रश्न पत्रों के सभी चार सेटों के लिए सही उत्तर हैं, जैसे कि सेट ए, सेट बी, सेट सी और सेट डी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर लॉगइन करके सभी सेटों के लिए यूटीईटी 2019 उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

Download UTET I Answer Key 2019 – डायरेक्ट लिंक

Download UTET II Answer Key 2019 – डायरेक्ट लिंक

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement