Friday, May 03, 2024
Advertisement

शास्त्रों में दिए इन उपायों को अपनाकर रहे खुशहाल

नई दिल्ली: आप अपनें घर में खुशहाली लानें के लिेए क्यो नही करते है जिससे कि घर के किसी भी सदस्य को कोई भी समस्या न हो। सभी का जीवन खुशियों के साथ बीत जाएं।

India TV Lifestyle Desk India TV Lifestyle Desk
Updated on: October 01, 2015 22:51 IST

india TV
अन्नदान जरुर करें
दान धर्म हिंदू धर्म में अहम माना जाता है जिससे कि आपको थोडा से पुण्य मिले और आशीर्वाद मिलें। इसलिए आनाज का दान देना भी शुभ माना जाता है। तब यह और अहम हो जाता है जब आप किसी भूखें को अनाज देते है। इससे आपको पुण्य मिलता है और भूखें व्यक्ति को अनाज। अगर आप सक्षम है तो ब्राह्मण, गरीबों को भोजन या अन्नदान दे जिससे कि पुण्य अदृश्य दोषों का नाश कर परिवार को संकट से बचाते हैं।  यह दान आपका ही नही आपकी आनें वाली पीढिय़ों का कल्याण करेगा।
जूठन और गंदगी को रखें घर को दूर
शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि घर में भोजन बनने का बाद सबसे पहलें भगवान को भोग लगाना चाहिए जिससे घर में अन्न और गन की कमा नही होती है। इसलिए सबसे पहलें भगवान को बिना जूठें किए हुए भोग लगाए ौर इस बात का ध्यान रहे कि किचन में कोई जूठन न रखें। जिससे कि मां लक्ष्मी नराज हो और उनका क्रोश आपपर बरसें।
पूजा-पाठ
शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि आत्मा और परमात्मा के मिलन के लिए तप मन, शरीर और विचारों से कठिन साधना करें। पूजा-पाठ करनें से परिवार में सुख-शांति आती है। परिवार के सदस्य सुख और शांति के लिए कड़ी मेहनत, परिश्रम और पुरुषार्थ करें।

ये भी पढें-  जानिए, किस दिशा में सिर करके सोने से है लाभ

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement