Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. 15 दिन तक खराब नहीं होता ये हेयरमास्क, बाथरूम में बनाकर रख लें और शैंपू करते ही करें इस्तेमाल

15 दिन तक खराब नहीं होता ये हेयरमास्क, बाथरूम में बनाकर रख लें और शैंपू करते ही करें इस्तेमाल

Homemade Hair Mask: मार्केट में मिलने वाले हेयरमास्क और कंडीशनर से बेहतर है कि आप घर में बना हेयरमास्क इस्तेमाल करें। एक बार बनाकर आप इसे 15 दिनों के लिए स्टोर कर सकते हैं और शैंपू करने के बाद इस्तेमाल करें।

Written By: Bharti Singh
Published : May 02, 2024 13:36 IST, Updated : May 02, 2024 13:38 IST
हेयरमास्क- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK हेयरमास्क

बालों को हेल्दी और मजबूत बनाने के लिए हेयरमास्क का इस्तेमाल जरूर करें। हफ्ते में 1-2 बार हेयरमास्क लगाने से रूखे और बेजान बाल एकदम सॉफ्ट और सिल्की हो जाते हैं। वैसे बाजार में कई तरह के हेयरमास्क मिलते हैं, लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल पाए जाते हैं। आप चाहें तो घर में आसानी से हेयरमास्क बना सकते हैं। अलसी के बीज से आप घर में हेयरमास्क बना सकते हैं और इसका इस्तेमाल 15 दिनों तक कर सकते हैं। जब भी शैंपू करें इस हेयरमास्क को 10-15 मिनट के लिए अप्लाई कर लें। कुछ ही दिनों में आपके बाल एकदम सॉफ्ट और सिल्की हो जाएंगे।

असली के बीज से बनाएं हेयरमास्क

  1. असली सीड्स बालों पर कमाल का असर करते हैं। आप असली के बीजों से हेयरमास्क बना सकते हैं।

  2. इसके लिए आपको 3-4 चम्मच अलसी के बीज लेने हैं और करीब 1 गिलास पानी लें।

  3. पानी को किसी पैन में उबलने के लिए रख दें और फिर इसमें अलसी के बीज मिला दें।

  4. जब पानी गाढ़ा सा हो जाए और जेल जैसा दिखने लगे तो गैस बंद कर दें और इसे छान लें।

  5. आपको इसे हल्का गर्म होने पर ही छान लेना है क्योंकि ठंडा होने पर बीज जेल में चिपक जाते हैं।

  6. अब जेल में 2 विटामिन ई के कैप्सूल डाल दें और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

  7. ठंडा होने पर किसी टाइट डब्बे में इसे भरकर रख दें और जब भी बालों को शैंपू करें इस मास्क का इस्तेमाल करें।

  8. बालों पर अलसी से बीज और विटामिन ई से बना ये हेयरमास्क असरदार काम करेगा।

  9. आप इसे हफ्ते भर या फिर 15 दिनों के लिए बनाकर रख सकते हैं और वॉश के बाद इस्तेमाल करें।

  10. इस मास्क को कुछ दिनों तक लगाने से आपके बाल एकदम सॉफ्ट और सिल्की हो जाएंगे।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement