Thursday, March 28, 2024
Advertisement

सरसों तेल में मिला कर बालों में लगाएं ये 1 चीज, कुछ ही घंटों में कर देगा डैंड्रफ का सफाया

डैंड्रफ कैसे दूर करें, ये सवाल अक्सर लोग करते हैं। तो, आज हम आपको गांव में इस्तेमाल होने वाले एक देसी नुस्खे के बारे में बताएंगे जिसके इस्तेमाल से किसी भी प्रकार का डैंड्रफ स्कैल्प से साफ हो जाता है।

Pallavi Kumari Written By: Pallavi Kumari
Updated on: January 24, 2023 7:38 IST
Mustard oil with lemon for hair dandruff- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Mustard oil with lemon for hair dandruff

डैंड्रफ बालों की एक ऐसी समस्या है जिससे हर मौसम में लोग परेशान रहते हैं। ये समस्या असल में नमी, गदंगी और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन की कमी के कारण होती है। इसके अलावा जिन लोगों को पपड़ीदार रूसी की समस्या होती है उनमें ये हर बार ये लौटकर आ जाती है। लेकिन, आज हम गांव में रूसी भगाने के लिए इस्तेमाल होने वाले एक रामबाण इलाज के बारे में बताएंगे जो इस समस्या में कारगर तरीके से काम करती है। दरअसल, बात हम सरसों तेल और नींबू  (lemon with mustard oil for hair) की कर रहे हैं। 

डैंड्रफ का देसी इलाज है सरसों का तेल और नींबू-Mustard oil with lemon for hair dandruff in hindi

 नींबू और सरसों के तेल को मिला कर स्कैल्प पर लगाने से बालो में डैंड्रफ की समस्या से निजात पाया जा सकता है। दरअसल, गांव में इस देसी इलाज का खूब इस्तेमाल होता है। ये काफी कारगर भी है क्योंकि सरसों के तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होता है जो कि स्कैल्प से फंगल और बैक्टीरिया को मार देता है। दूसरा, नींबू सा साइट्रिक एसिड पुरानी से पुरानी रूसी का सफाया कर देता है। जब आप इन दोनों को मिला कर बालों में लगाते हैं तो ये स्कैल्क मॉइस्चराइज करने के साथ हर प्रकार के डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है।

जिन 21 द्वीपों का PM मोदी ने आज किया नामकरण, वहां आप कैसे जा सकते हैं?

डैंड्रफ में कैसे करें सरसों का तेल और नींबू का इस्तेमाल-How to use Mustard oil with lemon for dandruff

इसका इस्तेमाल काफी कारगर है। पहले तो सरसों का तेल लें और इसे गर्म कर लें। फिर इसमें कम से कम 2 नींबू का रस निचोड़ कर मिला लें। अब बालों को पहले कंघी कर लें और पूरे स्कैल्प पर बालों को हटा-हटा कर लगाएं। आपको इसका असर अपने आप लगाने के दौरान ही महसूस होने लगेगा। अब लगाने के बाद कम से कम 2 घंटे बालो को ऐसे ही रहने दें और फिर नॉर्मल तरीके से शैंपू कर लें। इसके बाद अपने बालों को चेक करें, डैंड्रफ नजर नहीं आएगा।

lemon with mustard oil for hair

Image Source : FREEPIK
lemon with mustard oil for hair

गुणों की खान है सहजन, न्यूट्रिएंट्स से भरपूर इस सब्जी के सेवन से डायबिटीज सहित ये बीमारियां होंगी दूर

नींबू और सरसों का तेल लगाने के फायदे-Mustard oil and lemon for hair benefits

डैंड्रफ की समस्या के अलावा भी नींबू और सरसों का तेल बालों के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। ये बालों को अंदर से नमी देने के साथ स्कैल्प पोर्स को साफ करता है। साथ ही सरसों तेल आपकी बालों की मजबूती और ग्रोथ बढ़ाने में भी मददगार है। इसके अलावा इसे लगाने के बाद जब आप अपने बालों में शैंपू देखेंगे तो आपको एक अलग चमक और सॉफ्टेस नजर आएगी।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement