Friday, March 29, 2024
Advertisement

मोदी के पीएम बनने से लेकर गुजरात भूकंप तक, जब-जब सच हुईं बेजन दारुवाला की भविष्यवाणियां

बेजन दारुवाला सबसे पहले चर्चा में तब आए थे जब उन्होंने संजय गांधी के निधन की भविष्यवाणी की थी, उन्होंने कहा था कि संजय गांधी की मौत दुर्घटना में होगी और 23 जून 1980 को संजय गांधी की एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: May 29, 2020 21:16 IST
बेजन दारुवाला की भविष्यवाणियां- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@BARODAMITRA जब-जब सच हुईं बेजन दारुवाला की भविष्यवाणियां

मशहूर ज्योतिषी बेजन दारुवाला 90 साल की उम्र में चल बसे। गुजरात के अपोलो अस्पताल में उनका निधन हो गया। 11 जुलाई 1931 को मुंबई में जन्मे बेजन दारुवाला पारसी परिवार से ताल्लुक रखते थे। पारसी होने के बाद भी वे गणेश जी के भक्त थे और उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन एस्ट्रोलॉजर में होती थी, उनकी कई बड़ी भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। खेल हो या राजनीति बेजन ने हर जगह अपनी भविष्यवाणियां की जो सच साबित हुई थीं। 

बेजन दारुवाला सबसे पहले चर्चा में तब आए थे जब उन्होंने संजय गांधी के निधन की भविष्यवाणी की थी, उन्होंने कहा था कि संजय गांधी की मौत दुर्घटना में होगी और 23 जून 1980 को संजय गांधी की एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

नहीं रहे मशहूर ज्योतिषी बेजन दारुवाला, 90 साल की उम्र में हुआ निधन

बेजन दारुवाला ने यह भी बता दिया था कि 2014 का लोकसभा का इलेक्शन बीजेपी जीतेगी और इस पार्टी का उद्भव फिर से होगा। इससे पहले बेजन दारुवाला ने 2004 में कांग्रेस की सत्ता आने की बात भी कही थी, और बताया था कि मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

करगिल युद्ध से लेकर गुजरात भूकंप तक की भविष्यवाणियां बेजन दारुवाला ने की थी। हालांकि बेजन की कुछ भविष्यवाणियां सच नहीं साबित हुईं। जैसे- 2003 में उन्होंने कहा था कि साउथ अफ्रीका विजेता बनेगा वहीं साल 2007 के विश्व कप से पहले दारुवाला ने भारत के विश्व चैंपियन बनने की संभावना जताई थी, हालांकि भारत शुरुआती दौर में ही बाहर हो गया था।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement