Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. बनना चाहते हैं अच्छा बॉस, तो अपना लीजिए ये क्वालिटीज, इज्जत करने लगेंगे कर्मचारी

बनना चाहते हैं अच्छा बॉस, तो अपना लीजिए ये क्वालिटीज, इज्जत करने लगेंगे कर्मचारी

क्या आप भी एक अच्छा बॉस, एक अच्छा लीडर बनना चाहते हैं? अगर हां, तो आपको आज से ही इस तरह की टिप्स को फॉलो करना शुरू कर देना चाहिए।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Oct 16, 2024 12:39 IST, Updated : Oct 16, 2024 13:20 IST
World Boss Day- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK World Boss Day

क्या आप जानते हैं कि हर साल 16 अक्टूबर के दिन वर्ल्ड बॉस डे मनाया जाता है? इस दिन आप भी अपने बॉस को विश कर सकते हैं। वहीं, अगर आप आगे चलकर बॉस बनना चाहते हैं तो आपको बॉस बनने के लिए जिन क्वालिटीज की जरूरत होती है, उनके बारे में भी जान लेना चाहिए। इस तरह की क्वालिटीज को अपने अंदर डेवलप किए बिना आप एक अच्छे बॉस नहीं बन पाएंगे। अगर आपने इन क्वालिटीज को अपनी पर्सनालिटी में शामिल कर लिया, तो आप सभी कर्मचारियों के फेवरेट बन जाएंगे।

जरूरी है दूसरों की इज्जत करना

एक अच्छा बॉस वही होता है, तो अपने जूनियर्स से भी इज्जत से बात करता हो। जब आप दूसरों को सम्मान देंगे, तभी लोग पीठ पीछे आपकी बुराई करने की जगह आपकी तारीफ करेंगे। कुल मिलाकर आपको अपनी बात को सही तरीके से अपने जूनियर्स के आगे रखना चाहिए। आपको अपने लहजे में सॉफ्टनेस और कमांड के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करना चाहिए।

तारीफ करना, मोटिवेट करना

अगर आप अपने कर्मचारियों से क्वालिटी वर्क लेना चाहते हैं तो आपको उन्हें मोटिवेट करते रहने की कोशिश करनी चाहिए। अगर आपका कर्मचारी टारगेट पूरा नहीं कर पा रहा है, तो आपको उसके फेलियर पर फोकस करने की जगह आपको अपने अनुभव के पिटारे से सलाह देनी चाहिए। दरअसल, जब कर्मचारियों को बॉस द्वारा तारीफ मिलती है, तब वो अच्छा काम करने की कोशिश जरूर करता है।

सबको साथ में लेकर चलें

अगर आप एक अच्छे बॉस बनना चाहते हैं तो आपको टीम वर्क के महत्व को समझने की कोशिश करनी चाहिए। आपको अंग्रेजों की तरह फूट डालो, शासन करो वाले तरीके को बिल्कुल भी नहीं अपनाना चाहिए। टीम के सभी लोगों को साथ में लेकर चलें और कर्मचारियों के बीच में हुई खटपट को सुलझाएं।

कैसे बतानी चाहिए कमी?

कुछ बॉस पूरे डिपार्टमेंट के सामने कर्मचारी की कमी बताते हैं, जिससे कर्मचारी को शर्मिंदगी महसूस होती है और वो काम पर फोकस नहीं कर पाता। अगर आप एक अच्छे बॉस हैं, तो अलग से कर्मचारी को उसकी कमी के बारे में बताइए। आपकी इस आदत से न केवल कर्मचारी के मन में आपके लिए इज्जत बढ़ेगी बल्कि वो अपनी कमी को दूर कर ज्यादा आउटपुट देने की कोशिश करेगा।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement