Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. सर्दियों में खाएं बाजरा, गुड़ और तिल से बनी टिक्की, स्वाद ऐसा कि कुकीज भी हैं फेल

सर्दियों में खाएं बाजरा, गुड़ और तिल से बनी टिक्की, स्वाद ऐसा कि कुकीज भी हैं फेल

Bajra Ki Tikki: ठंड में बाजरा शरीर को गर्म रखता है। बाजरा से आप स्वादिष्ट टिक्की बना सकते हैं। तिल, गुड़ और बाजरा से बनी ये टिक्की स्वाद में मीठी होती हैं। ठंड में आप इन्हें कई दिनों तक खा सकते हैं। जानिए कैसे बनाते हैं बाजरा की टिक्की।

Written By: Bharti Singh
Published : Jan 03, 2024 13:24 IST, Updated : Jan 03, 2024 13:24 IST
Bajra Tikki Recipe- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बाजरा की टिक्की

सर्दियों में बाजरा जरूर खाना चाहिए। बाजरा शरीर को गर्म रखता है और इससे ब्लड शुगर लेवल डाउन होता है। आप बाजरा की रोटी बनाकर खा सकते हैं। इसके अलावा बाजरा की खिचड़ी खाने में बहुत टेस्टी लगती है। बाजरा का दलिया भी बहुत हेल्दी होता है। सबसे ज्यादा स्वादिष्ट लगती हैं बाजरा के आटे से बनी टिकिया, जिन्हें बाजरा की टिक्की भी कहते हैं। स्वाद में मीठी, क्रंची और बेहद हेल्दी होती हैं बाजरा की टिकिया। तिल, गुड़ और बाजरा के आटे से तैयार टिक्की सर्दियों में नाश्ते में या स्नैक्स में खा सकते हैं। इनका स्वाद लाजवाब होता है। जानिए बाजरा की टिककी बनाने की विधि।

बाजरा की टिक्की बनाने की आसान विधि

  • बाजरा के आटे की टिक्की बनाने के लिए आपको 500 ग्राम बाजरा का आटा लेना है और आटे के छान लें।
  • अब किसी बर्तन में करीब 350 ग्राम गुड़ भिगो दें। गुड़ को बारीक टुकड़ों में करके गर्म पानी में भिगे दें।
  • ध्यान रखें पानी बहुत ज्यादा नहीं लेना है, क्योंकि इसी पानी से आटा गूंथ कर तैयार करना है।
  • अब करीब 1 छोटी कटोरी सफेद तिल ले लें और इन्हें सूखा ही हल्की भून लें और फिर दरदरा पीस लें।
  • आप चाहें तो बिना पीसे भी तिल को रोस्ट करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आटे में थोड़ी छोटी इलाइची पीसकर मिला लें और छोड़ा कसा हुआ नारियल मिक्स कर लें।
  • बाजरा में सारी चीजों को मिला लें और फिर 4-5 चम्मच देसी घी आटे में मिला लें।
  • अब इन सारी चीजों को मिलाते हुए गुड़ वाले पानी से नरम आटा गूंथकर तैयार कर लें।
  • आटे से रोटी जितनी लोई बनाएं और इसे हल्के हाथ से चकला पर रखकर बेल लें।
  • आप चाहें तो लोई को हाथ से भी बड़ा कर सकते हैं, इसे टिक्की जैसे शेप में तैयार कर लें।
  • अब देसी घी या किसी दूसरे ऑयल में इन बाजरा की टिक्की को सुनहरा होने तक फ्राई करें।
  • तैयार हैं बाजरा के आटे से बनी टेस्टी टिक्की, जिसे आप 15 दिन तक आसानी से खा सकते हैं।
  • मकर संक्रांति के लिए बाजरा की टिक्की बेस्ट डिश है जो खाने में बहुत ही टेस्टी लगती हैं।

ठंड में बार-बार चाय पीने से बेहतर हैं ये ड्रिंक्स, शरीर में तुरंत आ जाएगी गर्मी

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement