Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. नाश्ते में खाएं मखाने से बनी हाई प्रोटीन चाट, स्वाद में भेलपुरी भी लगेगी फेल, फटाफट नोट कर लें रेसिपी

नाश्ते में खाएं मखाने से बनी हाई प्रोटीन चाट, स्वाद में भेलपुरी भी लगेगी फेल, फटाफट नोट कर लें रेसिपी

Makhana Chaat Recipe: नाश्ते में हेल्दी खाना है तो एक बार हरा मखाना चाट जरूर ट्राई करें। पुदीना और धनिया वाली ये चाट भेलपुरी के स्वाद को भी फीका बना देगी। वजन घटाने वाले भी आसानी से इसे खा सकते हैं। फटाफट नोट कर लें मखाना चाट की रेसिपी।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Sep 16, 2025 08:17 am IST, Updated : Sep 16, 2025 08:17 am IST
मखाना चाट रेसिपी- India TV Hindi
Image Source : INSTA/@SUMANSAUTHENTICRECIPE मखाना चाट रेसिपी

कुछ स्पाइसी और टेस्टी खाना है जो हेल्दी भी हो तो आप मखाना चाट बनाकर खा सकते हैं। नाश्ते में या स्नैक्स में इस चाट को कभी भी खा सकते हैं। जो लोग वेट लॉस करना चाहते हैं उनके लिए मंचिंग का ये बेस्ट ऑप्शन है। हरे रंग की मखाना चाट प्रोटीन, कैल्शियम और फाइबर से भरपूर है। इसे खाने से पेट और मन दोनों भर जाएंगे। इसे बनाना भी बेहद आसान है। मखाना चाट बच्चों और बड़ों सभी को खूब पसंद आएगी। बहुत कम तेल और मसाले में बनी हरा मखाना चाट आपको भेलपुरी से भी ज्यादा टेस्टी लगेगी। तो चलिए मखाना चाट बनाने की रेसिपी जानते हैं।

मखाना चाट रेसिपी

पहला स्टेप- चाट को बनाने के लिए एक बाउल मखाना लें और उन्हें 1 चम्मच घी में क्रिस्पी होने तक रोस्ट कर लें। 

दूसरा स्टेप- मिक्सी में धनिया पत्ती, पुदीन, 2 कली लहसुन और 2 हरी मिर्च, नमक और थोड़ा पानी डालकर पीस लें। अब एक पैन में 1 चम्मच घी डालें इसमें तैयार चटनी को डालकर हल्का भून लें।

तीसरा स्टेप- अब चटनी में मखाना डाल दें और इसे ड्राई होन तक और मखाने पर चटनी को पूरी कोटिंग अच्छी तरह लगने तक चलाते रहें। अब आप इन मखानों को किसी एयरटाइट कंटेनर में रखकर ऐसे ही खा सकते हैं। 

चौथा स्टेप- आप चाहें तो इस पुदीना धनिया वाले मखाने से चाट भी बना सकते हैं। चाट बनाने के लिए 1 टमाटर बारीक कटा, आधा कप खीरा, थोड़ा बारीक कटा प्याज, आधा कप भुनी हुई मूंगफली के दाने, थोड़े अनार के दाने, चाट मसाला, भुना जीरा पाउडर, नमक, थोड़ा नींबू का रस डालकर सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें।

पांचवां स्टेप- इस चाट को तुरंत बनाकर ही खा लें क्योंकि रखने पर मखाने सील जाएंगे और चाट में वो क्रिस्पीनेस नहीं बचेगी। अब चाट को ऊपर से थोड़ी आलू भुजिया या बेसन की सेव डालकर सर्व करें। नाश्ता या शाम को स्नैक्स में खाने के लिए ये हरी मखाना चाट हेल्दी ऑप्शन है।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement