Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. महाशिवरात्रि के व्रत में ट्राई करें पनीर की खीर, डायबटिज के मरीज भी इसे खा सकते हैं, ये है रेसिपी

महाशिवरात्रि के व्रत में ट्राई करें पनीर की खीर, डायबटिज के मरीज भी इसे खा सकते हैं, ये है रेसिपी

Paneer Kheer Recipe: अगर आप चावल, साबूदाना या फिर सामक की खीर खाकर बोर हो गए हैं तो पनीर की खीर बनाकर खाएं। पनीर की खीर को आप व्रत में भी खा सकते हैं। इस महाशिवरात्रि आप पनीर की खीर बनाकर खाएं। इसे डायबिटीज के मरीज भी खा सकते हैं।

Written By: Bharti Singh
Published : Feb 22, 2024 18:53 IST, Updated : Feb 22, 2024 18:53 IST
paneer Kheer Recipe- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL पनीर की खीर

व्रत उपवास हो या घर पर अचानक कोई मेहमान आ जाए तो मीठे में खीर बनाकर सर्व की जाती है। जो लोग व्रत में नमक नहीं खाते हैं वो अक्सर खीर बनाकर खाते हैं। इससे शरीर को जरूरी पोषण भी मिल जाता है और पेट भी आसानी से भर जाता है। व्रत में अक्सर लोग सामक के चावल और साबूदाना की खीर बनाकर खाते हैं। कुछ लोग लौकी की खीर खाना भी पसंद करते है। अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो हम आपको पनीर की खीर बनाना बता रहे हैं। प्रोटीन और कैल्सियम भरपूर पनीर से आप खीर भी बना सकते हैं। ये खीर खाने में बहुत टेस्टी लगती है और इसे डायबिटीज के मरीज भी खा सकते हैं। जानिए कैसे बनाते हैं पनीर की खीर और क्या है इसकी रेसिपी?

पनीर की खीर बनाने के लिए सामग्री

आपको इसके लिए करीब 200 ग्राम पनीर चाहिए। इसके लिए 2 कप लो फैट मिल्क चाहिए। खीर में 2-3 बड़ी चम्मच शहद या कोई भी मिठास के लिए स्वीटनर का इस्तेमाल करें। 1/4 चम्मच इलायची पाउडर और थोड़ा केसर के धागे चाहिए। आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी मेवा काट लें जो खीर में डालने हों।

पनीर की खीर की रेसिपी

  • सबसे पहले पनीर को बारीक टुकड़ों में तोड़ लें। आप चाहें तो इसे मोटी साइड से कद्दूकस भी कर सकते हैं।
  • एक पैन या कड़ाही लें और उसमें दूध को मीडियम आंच पर उबलने के लिए रख दें। दूध को लगातार चलाते रहें जिससे नीचे से चिपके नहीं।
  • जब दूध में उबाल आ जाए और हल्दा गाढ़ा हो जाए तो इसमें मसला हुआ पनीर डाल दें। इसे लगातार चलाते रहें ताकि गांठ न बनें।
  • खीर में आप जो भी मिठास के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं वो डाल दें। अगर शहद डाल रहे हैं तो खीर को थोड़ा ठंडा होने पर डालें।
  • अब स्वाद के लिए खीर में इलायची और केसर के धागे डालकर मिक्स कर दें।
  • पनीर की खीर करीब 10-15 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है। खीर में आप अपने हिसाब से मेवा डाल दें।
  • आप खीर को हल्का ठंडा होने दें और खा लें। इसे बिना शुगर के डायबिटीज के मरीज भी खा सकते हैं।
  • पनीर की खीर खाने में जितनी स्वादिष्ट लगती है उससे कहीं ज्यादा पौष्टिक होती है।
  • इससे व्रत वाले दिन आपको भरपूर एनर्जी मिलेगी और लंबे समय तक पेट भरा रहेगा।

चटपटा दही बैंगन बनाने की आसान रेसिपी, रोज की सब्जी से बोर हो जाएं तो जरूर ट्राई करें

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement